गाजीपुर: जिले को पांच अरब 48 करोड़ 03 लाख रुपये की सौगात मिलने वाली है. इसे सदन के सदस्यों द्वारा सर्व सहमति से अपने प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई. मंत्री कहा कि जनपद गाजीपुर के भौगोलिक विकास के लिए जनपद में प्रदेश एवं शासन के अनेक विभागों द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसमें क्षेत्र के विकास के साथ-साथ आम आदमी के जीवन और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के स्वरोजगार के संबंध में अनेक योजनाओं पर आज जिला योजना के समस्त सदस्यों द्वारा अपनी सहमति दी है.


प्रस्तावों के अनुमोदन हेतु दिए गए निर्देश
सदन में प्रस्तावित कार्यां पर आवंटित बजट और व्यय की सूची को सम्मानित सदस्यों के सामने पढ़ कर सुनाया गया. बैठक में मंत्री ने जिलाधिकारी का सदस्यों द्वारा दिए गए प्रस्तावों के अनुमोदन हेतु जनपद में एक नोडल अधिकारी नामित करने का निर्देश दिया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पी डी डी आर डी ए को नोडल अधिकारी नामित किया गया.


सरसों के बीज का किया वितरण
बैठक के बाद मंत्री ने कृषि विभाग द्वारा किसानों में तिलहनी सरसों के उन्नतशील बीज का वितरण किया. इसके बाद विकास भवन परिसर मे उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन गाजीपुर के तहत बनाए गए सरस शो-रूम समूह उत्पाद बिक्री केन्द्र का निरीक्षण कर स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाई गई वस्तुओं का अवलोकन किया. इस बैठक में गाजीपुर से बसपा सांसद अफजल अंसारी भी मौजूद रहे. 


इस्तीफे की उठी बात
इस दौरान बैठक में एक जिला पंचायत सदस्य के द्वारा इस्तीफा देने की बात उठाई गई, लेकिन मंत्री से जब इस बारे में बात किया गया उन्होंने साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है साथ ही कहा कि जनप्रतिनिधियों के अलावा अन्य व्यक्तियों का बैठक में कोई भी बात करने का अधिकार नहीं है. 


'इन लोगों को नहीं बोलने का अधिकार'
मंत्री ने कहा कि अगर जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि को बोलने का अधिकार नहीं है तो ने किस हैसियत से बैठक में शामिल होने दिया गया, क्योंकि आज की बैठक में देखा जाए तो बहुत सारे ऐसे लोग बैठक में शामिल रहे जिनका इस बैठक से कोई लेना-देना नहीं था. या फिर वह किसी न किसी नेता के पीछे चलने वाले इस बैठक की शोभा बढ़ा रहे थे.


ये भी पढ़ें


Petrol-Diesel Prices: जानिए,5 रुपये और 10 रुपये की कमी के बाद कितने महीने के पुराने दाम पर पहुंचा पेट्रोल-डीज़ल?


Priyanka Gandhi on Petrol Price: डीजल-पेट्रोल की कीमत घटाने पर बोलीं प्रियंका गांधी- ये दिल से नहीं डर से निकला फैसला