Ghazipur Zila Panchayat Adhyaksh Chunav 2021: गाजीपुर में सपा की कुसुम लता और भाजपा की सपा सिंह के बीच सीधा मुकाबला
पूर्वांचल के गाजीपुर में सपा की कुसुम लता और भाजपा की सपा सिंह के बीच सीधा मुकाबला है. बात करें बीजेपी प्रत्याशी सपना सिंह की तो वह भाजपा एमएलसी विशाल चंचल की रिश्तेदार हैं.
गाजीपुर l पूर्वांचल के गाजीपुर में सपा की कुसुम लता और भाजपा की सपा सिंह के बीच सीधा मुकाबला है. बात करें बीजेपी प्रत्याशी सपना सिंह की तो वह भाजपा एमएलसी विशाल चंचल की रिश्तेदार हैं. उनके पति पंकज चंचल बसपा से जुड़े थे. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी बनकर चुनाव लड़ा था. ओपी राजभर ने इनके लिए प्रचार किया था. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ली.
बीजेपी की सपना सिंह को चुनाव जिताने की जिम्मेदारी प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला को दी गई है. वहीं, बात करें सपा की कुसुम लता यादव की तो उन्होंने पहली बार राजनीति में कदम रखा है. वह जमानिया प्रथम से जिला पंचायत सदस्य बनीं. वहीं, चुनाव जीतने पर सपा ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया. उनके पति मुकेश यादव मध्य प्रदेश में रेलवे के ठेकेदार हैं. दावा तो दोनों प्रत्याशी ही अपनी जीत का कर रहे हैं. लेकिन उससे पहले गाजीपुर सीट का गणित समझना जरूरी है.
जानिए गाजीपुर सीट का चुनावी गणित
कुल सदस्य-67
जीत के लिए-34
भाजपा- 6
सपा-21
बसपा- 10
भासपा- 1
अन्य -29
गाजीपुर सीट पर यूं तो जिला पंचायत अध्यक्ष पर सपा का दो दशक से कब्जा है लेकिन इस बार भी सपा आंकड़ों में मजबूत है. हालांकि, बीजेपी और सपा दोनों 42 से 45 सदस्यों के समर्थन का दावा कर रहे हैं. लेकिन सपा जहां बहुमत के नजदीक है तो भाजपा काफी दूर.
यह भी पढ़ें-