आगराः 30 घंटे बाद कुएं से सकुशल मिली लापता किशोरी, लोग बोले- जाको राखो साइयां, मार सके न कोए
आगरा में शनिवार शाम से लापता युवती को देर रात एक कुएं से सुरक्षित निकाल लिया गया. युवती करीब 30 घंटों से कुएं में फंसी थी.
![आगराः 30 घंटे बाद कुएं से सकुशल मिली लापता किशोरी, लोग बोले- जाको राखो साइयां, मार सके न कोए Girl Found after 30 Hours in a well outside village in Agra ANN आगराः 30 घंटे बाद कुएं से सकुशल मिली लापता किशोरी, लोग बोले- जाको राखो साइयां, मार सके न कोए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/26184055/Agra-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आगरा। कहते हैं कि 'जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय', आगरा में ये कहावत पूरी तरह चरितार्थ हुई है. आगरा के ऊंचा गांव में कुछ ऐसा ही वाकया देखने को मिला है. यहां करीब 30 घण्टे तक एक किशोरी कुंए में पड़ी रही लेकिन अब वह बिल्कुल स्वस्थ है. परिवारजन भी अपनी लड़की को पाकर सन्तुष्ट हैं.
दरअसल, 15 वर्षीय किशोरी घर से दुकान पर सामान लेने गई थी. इसी दौरान वह अंधेरे के चलते सूखे कुएं में गिर गई. 30 घंटे बाद उसके बारे में घरवालों को पता लगा. तब पुलिस ने उसे चारपाई की मदद से बाहर निकाला. गनीमत है कि किशोरी को कोई चोट नहीं आई है. ग्रामीण इसे आश्चर्य मान रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक किशोरी पूनम शाम साढ़े छह बजे भाई के लिए तंबाकू लेने दुकान पर गई थी. इसके बाद वापस नहीं आई. देर रात तक जब वह वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. काफी देर तक तलाश के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने थाने में जाकर पुलिस को सूचना दी.
किशोरी की तलाश में तीन टीम इसके बाद पुलिस की तीन टीमें किशोरी की तलाश में लगीं. एक टीम गांव के आसपास के कुओं में किशोरी की तलाश कर रही थी. दूसरी टीम गांव के पास की नहर में तलाश को चली गई. वहीं, एक अन्य टीम दुकान के आसपास के इलाके में किशोरी की तलाश कर रही थी. रविवार को पूरे दिन किशोरी की तलाश हुई. मगर, उसका कोई सुराग नहीं मिला.
कुएं में दिखा किशोरी का हाथ रात 12 बजे पुलिस की एक टीम किशोरी के घर और दुकान के बीच के कुएं में टॉर्च से उसे देखने पहुंची. किशोरी केा हाथ टार्च की रोशनी में पुलिस को दिखा. इसके बाद परिजनों ने उसको आवाज दी. किशोरी बोल नहीं पा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने रस्सी से छोटी चारपाई को बांधकर कुएं में लटकाया. करीब आधे घंटे बाद किशोरी को कुएं से बाहर निकाल लिया गया.
कुएं में सांप भी देखे जाते रहे किशोरी तीस घंटे तक कुएं में रहीं. उल्लेखनीय है कि कुआं काफी समय से सूखा हुआ था. हालांकि, इसकी गहराई 80 से 90 फीट है. ग्रामीणों का कहना था कि उन्होंने कई बार सांप इस कुएं में देखे हैं. मगर, किशोरी को सकुशल देखकर उन्हें खुशी और आश्चर्य दोनों है. कुएं में गिरने से भी किशोरी को कोई चोट नहीं आई है. इस घटना को लेकर आसपास के गांवों में भी चर्चाएं हैं.
ये भी पढ़ेंः
लखनऊः 'मिर्जापुर' के दूसरे सीजन में इन स्थानीय कलाकारों को मिला मौका, जानिए क्या रही भूमिका गाजियाबादः देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, दो कार और कैंटर की भिड़ंत, एक बच्चे की मौत![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)