Gold-Silver Price Today 11 April 2022:  वैश्विक स्तर पर नरमी की वजह से भारतीय सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी के रेट में गिरावट दर्ज की जा रही है. हफ्ते के पहले  कारोबारी दिन यानी 11अप्रैल 2022, सोमवार को गोल्ड की कीमत कम हो गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत 52,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. लगातार तीन दिनों की तेजी के बाद सोमवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. वहीं चांदी की कीमत भी कम हो गई है.चलिए यहां जानते हैं दिल्ली और यूपी में सोने-चांदी का ताजा भाव क्या है


दिल्ली में सोने -चांदी का आज क्या है रेट?


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज भी सोने की कीमत स्थिर बनी हुई है. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक आज दिल्ली में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 48 हजार 600  रुपये ही है. वहीं कल भी 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 48  हजार 600 रुपये था. 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का आज का भाव 53 हजार 20 रुपये है. कल भी 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 53 हजार 20  रुपये था. बात करें चांदी की तो दिल्ली में आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमत में मामूली उछाल आया है. आज चांदी 67  हजार 100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.


दिल्ली में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 860 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 38 हजार 880 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 48 हजार 600 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 86 हजार रुपए


दिल्ली में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 302 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 42 हजार 416 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 53 हजार 20 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 30 हजार 200 रुपए


JNU में नॉनवेज को लेकर विवाद, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने लगाया बड़ा आरोप, ABVP ने कही ये बात




उत्तर प्रदेश में सोना -चांदी  आज कितना हुआ महंगा?



यूपी के सर्राफा बाजार में भी आज सोने की कीमत स्थिर हैं. वहीं चांदी की कीमत में मामूली बढ़त हो गई है. यहां जानते हैं राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट और 24 कैरेट सोना किस कीमत पर खरीदा जा सकता है.


लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का क्या है आज का रेट



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 875 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 39 हजार रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 48 हजार 750 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 87 हजार 500 रुपए


लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 317 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 42 हजार 536 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 53 हजार 170 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 31 हजार 700 रुपए


लखनऊ में आज चांदी की ये है कीमत


वहीं लखनऊ में आज चांदी की कीमत में मामूली बढ़त देखी जा रही है. आज 1 किलोग्राम चांदी का मूल्य 100 रुपये के उछाल के बाद 67  हजार 700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है जबकि कल 1 किलो चांदी की कीमत 67 हजार रुपये थी.


ये भी पढ़ें


Noida News: सुपरटेक ट्विन टॉवर का किया गया ट्रायल ब्लास्ट, एक हफ्ते में सामने आएगी रिपोर्ट