Jharkhand News: झारखंड के प्रारंभिक स्कूलों के हजारों टीचर्स के लिए खुशखबरी है. प्रदेश में शिक्षकों के लिए सेवा शर्त नियमावली बनेगी. यही नहीं  जिन टीचर्स की सर्विस कंफर्म नहीं हो सकी है वह भी पूरी हो सकेगी. ये फैसला राज्य के स्कूली शिक्षा और साक्षरता सचिव राजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई एक मीटिंग में हुआ है. इस मीटिंग के टीचर्स के कई अहम फैसले लिए गए.


सस्पेंड टीचर्स होंगे बहाल 
इस बैठक में प्राइमरी स्कूलों के टीचर्स के प्रमोशन और कई सालों से सस्पेंड टीचर्स का सस्पेंशन खत्म करने की समीक्षा की गई. इसके अलावा विभागीय सीमित प्रतियोगिता परीक्षा (LDCE) में शामिल होने के लिए टीचर्स यूनियन से बातचीत कर विभाग की ओर से कार्मिक विभाग को प्रपोजल भेजा जाएगा.


भरे जाएंगे खाली पद
मीटिंग में स्टूडेंट्स की यूनिफॉर्म की प्राइस छठ के बाद जारी करने पर सहमति बनी है. इसके अलावा कॉमर्स क्वालिफाइड टीचर्स को भी वरीयता सूची में स्थान देने के साथ गढ़वा, गोड्डा, साहिबगंज में डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन सुपरीटेंडेंट की खाली पोस्ट पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को चार्ज देने का फैसला लिया गया. 


प्रमोशन को लागू करने की हुई अपील
इस मीटिंग में टीचर्स की सभी ग्रेड्स में रुके हुए प्रमोशन को पूर्व के प्रभाव से लागू करने, सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों के बराबर 10, 20 और 30 साल के अंतराल में प्रमोशन दिए जाने की अपील की गई. 


ये भी पढ़ें


Jharkhand Government Job: झारखंड में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, विभिन्न विभागों में भरे जाएंगे ढ़ाई लाख से ऊपर पद


UP Lekhpal Bharti 2021: परीक्षा में बचा है कुछ ही समय, अंत समय में ऐसे करें तैयारी, यहां देखें लास्ट मिनट प्रिपरेशन टिप्स