गोरखपुरः जिला पंचायत अध्‍यक्ष के चुनाव के बाद ब्‍लाक प्रमुख के चुनाव की भी घोषणा हो गई है. गोरखपुर के 20 ब्‍लाक में कुल 1700 क्षेत्र पंचायत सदस्‍य मतों का प्रयोग कर ब्‍लाक प्रमुख चुनेंगे. भाजपा ने जिला पंचायत अध्‍यक्ष चुनाव में दमदारी के साथ 75 में से 67 सीटों पर कब्‍जा करने के बाद ब्‍लाक प्रमुख चुनाव में भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है. भाजपा ने 20 में से कई ब्‍लाक प्रमुख सीटों पर वीआईपी कैंडीडेट को मैदान में उतारा है.  


गोरखपुर में ब्‍लाक प्रमुख चुनाव में भी भाजपा पूरे दमदारी के साथ उतर रही है. भाजपा ने जहां 20 सीटों पर प्रत्‍याशी की घोषणा कर दी है. तो वहीं सपा ने प्रत्‍याशियों के ऊपर दबाव के डर से नाम उजागर नहीं किया है. उन्‍हें डर है कि कहीं प्रत्‍याशियों के ऊपर दबाव न बनाया जाए. गोरखपुर में 20 ब्‍लाक में 1700 क्षेत्र पंचायत सदस्‍य मत का प्रयोग करेंगे. गोरखपुर के कैम्पियरगंज में सर्वाधिक 109 क्षेत्र पंचायत सदस्‍य हैं. तो वहीं दूसरे नंबर पर उरुवा में 101 सदस्‍य हैं.


8 जुलाई को नामांकन के एक दिन पहले ही भाजपा ने सभी 20 ब्‍लाकों से प्रत्‍याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. इनमें कई वीआईपी कैंडीडेट को पर भी भाजपा ने दांव आजमाया है. इस लिस्‍ट में पहला वीआईपी नाम- कौडीराम महिला सीट से पूर्व विधायक रहे अंबिका सिंह की बहू और भाजपा के गोरखपुर के ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक विपिन सिंह की धर्मपत्‍नी है.


भाजपा की वीआईपी लिस्‍ट में दूसरा नाम- शशि प्रताप सिंह का है. शशि प्रताप सिंह गोरखपुर के भाजपा जिलाध्‍यक्ष युधिष्ठिर सिंह के पुत्र हैं. भाजपा ने इन्‍हें पाली ब्‍लाक अनारक्षित सीट से ब्‍लाक प्रमुख का प्रत्‍याशी घोषित किया है. इसी सूची में तीसरा नाम- बीज प्रमाणिक बोर्ड के उपाध्‍यक्ष राधेश्‍याम सिंह की बहू रेखा सिंह का भी है. भाजपा ने उन्‍हें भटहट ब्‍लाक अन्‍य पिछड़ा वर्ग महिला सीट से टिकट दिया है.


चौथा नाम- गोरखपुर की खजनी सीट से भाजपा के विधायक संत प्रसाद की बहू शांति बेलदार को भाजपा ने उरुवा अनुस‍ूचित जाति महिला सीट से ब्‍लाक प्रमुख का प्रत्‍याशी बनाया है. पांचवां नाम- भाजपा ने खजनी महिला सीट से अंशू सिंह पत्‍नी स्‍व. सुरेन्‍द्र बहादुर सिंह को प्रत्‍याशी बनाया है. अंशु सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्‍यक्ष गुलाब सिंह की बहू हैं. सहजनवां अनुसूचित जाति सीट से कवलदीप चौहान (बेलदार) को सहजनवां से प्रत्‍याशी घोषित किया है.


भाजपा ने जंगल कौडि़या ब्‍लाक अन्‍य पिछड़ा वर्ग सीट से बृजेश यादव को प्रत्‍याशी घोषित किया है. ये निर्वतमान ब्‍लाक प्रमुख हैं. साल 2012 में कैम्पियरंगज विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व सदस्‍य हैं. भाजपा ने अश्विनी जायसवाल को कैम्पियरगंज अनारक्षित सीट से ब्‍लाक प्रमुख का टिकट  दिया है. इनके पिता ओम प्रकाश जायसवाल भाजपा के सक्रिय सदस्‍य और विधायक के राजनीतिक सलाहकार हैं.


भाजपा ने सुनीता सिंह को भरोहिया अन्‍य पिछड़ा वर्ग महिला सीट से प्रत्‍याशी घोषित किया है. सुनीता सिंह पत्‍नी संजय सिंह मानीराम से कई बार भाजपा प्रत्‍याशी रहे शम्‍भूशरण चौधरी के छोटे भाई सुरेन्‍द्र सिंह की पुत्रवधु हैं. भाजपा ने पिपराइच अन्‍य पिछड़ा वर्ग सीट से जर्नादन जायसवाल को टिकट दिया है. सरदारनगर ब्‍लाक अनारक्षित सीट से श्रीम‍ती शशि कला यादव को भाजपा ने प्रत्‍याशी बनाया है.


खोराबार अन्‍य पिछड़ा वर्ग सीट से शिव प्रसाद जायसवाल को भाजपा ने टिकट दिया है. गगहा अनारक्षित सीट से शिवाजी चन्‍द, गोला से कुशमावती देवी पत्‍नी उमा, चरगावां अनारक्षित सीट से वंदना सिंह पत्‍नी रणविजय सिंह, पिपरौली अनारक्षित सीट से अनारक्षित सीट पर दिलीप कुमार यादव, बड़हलगंज अनारक्षित सीट पर राजीव पाण्‍डेय, ब्रह्मपुर अन्‍य पिछड़ा वर्ग सीट पर सुमन पत्‍नी मानवेन्‍द्र कुमार यादव, बेलघाट महिला सीट से पूजा सिंह पत्‍नी सूर्य प्रकाश‍ सिंह कौशिक, बांसगांव से अनसूचित जाति महिला सीट लालमती पत्‍नी निर्भय को टिकट मिला है.    


गोरखपुर के डीपीआरओ (जिला पंचायत राज्‍य अधिकारी) हिमांशु शेखर ने बताया कि गोरखपुर की भरोहिया सीट पर सबसे कम 57 क्षेत्र पंचायत सदस्‍य है. वहीं बांसगांव में 78, बड़हलगंज में 91, बेलघाट में 98, भटहट में 94, ब्रह्मपुर में 97, चरगांवा में 81, गगहा में 93, गोला में 69, जंगल कौडि़या में 61, कौड़ीराम में 88, खजनी में 98, खोराबार में 74, पाली में 72, पिपराइच में 87, पिपरौली में 96, सहजनवां में 76 और सरदारनगर में 80 क्षेत्र पंचायत सदस्‍य हैं.


हिमांशु शेखर ने बताया कि 8 जुलाई को नामांकन और 9 जुलाई को पर्चा वापसी होगी. इसके बाद 10 जुलाई को मतदान के बाद काउंटिंग कर रिजल्‍द भी उसी दिन घोषित कर दिया जाएगा. सभी ब्‍लाकों पर नामांकन दाखिल होगा. मतदान और परिणाम की घोषणा भी ब्‍लाक पर ही होगी. उन्‍होंने बताया कि जो भी प्रत्‍याशी नामांकन पत्र खरीदना चाहते हैं उन्‍हें ब्‍लाक पर नामांकन पत्र बिक्री के लिए उपलब्‍ध है. इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा है.