Government Schools In India: देश में कम हुई सरकारी स्कूलों की संख्या, जानिए – किस राज्य में बंद हुए सबसे ज्यादा गवर्नमेंट स्कूल
UDISE Report On Government Schools: यूडीआईएसई द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से पता चला है कि पिछले सालों में इस राज्य में सबसे ज्यादा सरकारी स्कूल बंद हुए हैं. जानिए डिटेल्स.
This State Closed Maximum Number Of Government Schools As Reported By UDISE: यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन (UDISE Report 2018-19) प्लस डेटा के मुताबिक पिछले सालों में देश में सरकारी स्कूलों (Government Schools In India) की संख्या में कमी आई है. जबकि प्राइवेट स्कूलों (Private Schools In India) की संख्या बढ़ी है. वहीं चौंकाने वाला तथ्य ये है कि महामारी के दौरान बड़ी संख्या में छात्रों का एडमिशन सरकारी स्कूलों में हुआ है. आर्थिक समस्याओं के चलते बहुत से अभिभावकों ने अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में डाला है. तभी भी देश में 50 हजार से अधिक सरकारी स्कूल बंद किए गए हैं. ये यूडीआईएसई (UDISE) की साल 2018-19 की रिपोर्ट में सामने आया है.
क्या है UDISE -
बता दें कि यूडीआईएसई, स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट (School Education Department) की एक यूनिट है जो हर साल स्कूलों से संबंधित डेटा उपलब्ध कराती है. इसकी रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी स्कूलों की संख्या साल 2018-19 में 10,83,678 थी जो साल 2019-20 में गिरकर 10,32,570 हो गई है. करीब 51 हजार सरकारी स्कूल इस दौरान बंद हुए हैं.
इस राज्य में बंद हुए सबसे ज्यादा सरकारी स्कूल –
UDISE की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा सरकारी स्कूल उत्तर प्रदेश राज्य में बंद हुए हैं. यूपी में सितंबर 2018 में जहां गवर्नमेंट स्कूलों की संख्या 1,63,142 थी वहीं सितंबर 2020 में ये संख्या घटकर 1,370,68 रह गई.
इन राज्यों में बढ़ी प्राइवेट स्कूलों की संख्या -
यूडीआईएसई की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार और बंगाल दो ऐसे राज्यों के रूप में सामने आए जिनमें पिछले दिनों प्राइवेट स्कूलों की संख्या में इजाफा देखने को मिला. इन राज्यों में पहले से ज्यादा प्राइवेट स्कूल खुल गए हैं.
यह भी पढ़ें: