जीआरपी गोरखपुर को मिली बड़ी कामयाबी, 45 लाख रुपए कीमत के चरस और गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
गोरखपुर जीआरपी को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जीआरपी गोरखपुर ने 45 लाख 50 हजार रुपए कीमत की चरस और गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से 4 किलो 534 ग्राम चरस और 5 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.
लखनऊः गोरखपुर जीआरपी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जीआरपी गोरखपुर ने अंतराष्ट्रीय बाजार में 45 लाख 50 हजार रुपए कीमत की चरस और गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर बिहार के पटना के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से 4 किलो 534 ग्राम चरस और 5 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
मुखबिर से मिली सूचना
गोरखपुर जीआरपी के इंस्पेक्टर उपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जीआरपी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो तस्कर भारी मात्रा में चरस और गांजा अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जा रहे हैं. वे गोरखपुर के प्लेटफार्म नंबर 6 पर खड़ी 'पूजा स्पेशल ट्रेन' की कोच संख्या तीन में बैठे हैं. जीआरपी ने तत्परता दिखाई.
45 लाख की चरस और गांजा बरामद
गोरखपुर के प्लेटफार्म नंबर 6 पर खड़ी 'उदयपुर सिटी पूजा स्पेशल ट्रेन' के कोच संख्या 3 की सघन चेकिंग की. इनमें दो आरोपियों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया. पुलिस ने इनके सामान की तलाशी ली, तो इनके पास से 4 किलो 534 ग्राम चरस और 5 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया है. इसकी बाजार में कीमत 45 लाख रुपए बताई जा रही है.
दो तस्करों को किया गया गिरफ्तार
जीआरपी गोरखपुर के एसएचओ उपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दो तस्करों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि उनकी पहचान बिहार प्रदेश के पटना जिले के थाना फतवा के रहने दरियापुर गांव के रहने वाले अमरजीत कुमार और पटना जिले के नदी थाना के गदोचक कृपाल टोला हथुआ के रहने वाले पप्पू राय के रूप में हुई है. बरामद चरस और गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 45 लाख रुपए है.
इसे भी पढ़ेंः फ्रांस के साथ युद्धाभ्यास में भारत की ओर से शामिल होंगे राफेल, सुखोई और मिराज-2000
TMC कार्यकर्ताओं की विवादित नारेबाजी- बंगाल के गद्दारों को गोली मारो ***