Kanpur GST Department: कानपुर में बड़े पैमाने पर हो रही टैक्स चोरी को उजागर करने के लिए GST टीम ने अपनी कमर कसी हुई है. एसएनके ग्रुप पर डेढ़ सौ करोड़ से ऊपर की टैक्स चोरी का खुलासा होने के बाद GST विभाग अब उन उद्यमियों पर नजर गड़ा चुका है जो बड़ा व्यापार करते हैं और बड़ी टैक्स चोरी में संलिप्त रहते हैं. इन पर GST की SIB टीम की तरफ से कार्रवाई की बात भी आने वाले दिनों में की जा रही है.
डेढ़ सौ करोड़ रुपए की टैक्स चोरी
कानपुर के एसएनके पान मसाला कंपनी के मालिक और निदेशक को टैक्स चोरी में जेल भेज दिया गया है. सीजीएसटी की टीम ने कानपुर से कंपनी के मालिक और निदेशक को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद कानपुर की कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड स्वीकार होने के बाद मेरठ कोर्ट में उन्हें पेश किया गया था. आरोप है कि पान मसाले के लिए माल खरीदा गया और करीब 329 करोड़ रुपए का माल बेच भी दिया गया लेकिन इसका टैक्स नहीं जमा किया गया. GST की इस बड़ी कार्रवाई में करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की जानकारी सामने आई है.
उद्यमियों में हड़कंप
इसे यूपी में टैक्स चोरी की बड़ी कार्रवाइयों में गिना जा रहा है. इसके बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए GST विभाग की SIB ने एक ट्रक सुपारी जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई गई उसे जब्त कर लिया गया. इन दो कार्रवाई के बाद कानपुर के उन उद्यमियों में हड़कंप मचा हुआ है जो व्यापार के बीच बड़ी टैक्स चोरी कर रहे हैं.
GST विभाग ने बनाई कारोबारियों की लिस्ट
इस बीच GST विभाग ने ऐसे कारोबारियों की लिस्ट बना ली है जो अपने धंधे में टैक्स की चोरी बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. सूत्रों के हवाले से जो खबर है उसके मुताबिक एसएनके पान मसाला पर छापों के बाद शहर के कई बड़े उद्यमी जीएसटी के रडार पर आ गए हैं. हालांकि, हर महीने करीब 20 उद्यमियों पर GST विभाग स्क्रीनिंग की सुई घुमाता है, जिसकी तस्दीक खुद विभाग के बड़े अधिकारी करते हैं.
लटकी हुई है कार्रवाई की तलवार
सूत्रों की मानें तो करीब 10 महीने पहले जांच एजेंसियों के रडार पर गड़बड़ी करने वाले उद्यमी आए हैं. इनमें अधिकांश कारोबारी पान मसाला, लोहा, एफएमसीजी रियल एस्टेट, शेयर बाजार, सॉफ्टवेयर से जुड़े हुए बताए जाते हैं. यही नहीं टैक्स की चोरी और गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है.
ये भी पढ़ें: