Gujarat News: गुजरात के 8 बड़े नगरों में 7 जनवरी तक बढ़ाया गया Night Curfew, जानिए समय
Gujarat Extends Night Curfew: गुजरात के हेल्थ मिनिस्टर ऋषिकेश पटेल ने बताया कि राज्य के 8 नगरों में रात्रि कर्फ्यू (Night Curfew) को 7 जनवरी तक बढ़ाया गया है.
Gujarat Extends Night Curfew: गुजरात के हेल्थ मिनिस्टर ऋषिकेश पटेल (Health Minister Rushikesh Patel) ने बताया है कि सरकार कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर (Third Wave) को लेकर तैयार है. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में सरकार की तैयारियों पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य के 8 नगरों में रात्रि कर्फ्यू (Night Curfew) को 7 जनवरी तक बढ़ाया गया है. रात्रि कर्फ्यू 11 बजे से सुबह 7 बजे तक अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, गांधीनगर, बडौदा, जामनगर, भावनगर और जूनागढ़ में लागू है. पटेल ने कहा कि राज्य की तमाम सरकारी कचहरी में वैक्सीन के दोनों डोज लेनेवालों को ही प्रवेश मिलेगाा.
स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना की स्थिति काबू में होने का किया दावा
उन्होंने दावा किया कि फिलहाल राज्य में कोरोना की स्थिति काबू में है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुजरात में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के मंगलवार को 5 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 78 हो गई. अहमदाबाद जिले से दो मामले उजागर हुए जबकि वडोदरा, मेहसाणा और पोरबन्दर से एक-एक मरीजों का पता चला. बयान में कहा गया कि पांच में से चार मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं पाई गई. सिर्फ एक मरीज विदेश से लौटा था. आपको बता दें कि ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए 30 नवंबर को आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू 10 दिसंबर तक बढ़ाया गया. इससे पहले रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया था. नवंबर महीने में दिवाली, छठ पूजा और कोरोना के रोजाना मामलों में गिरावट को देखते हुए दो घंटे कर्फ्यू का समय कम कर दिया गया.
COVID Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना विस्फोट, आए 1313 नए केस
2-18 साल के बच्चों के लिए Covaxin Vaccine है सुरक्षित और प्रभावी, ट्रायल में नतीजे आए सामने