अहमदाबादः गुजरात में कोरोना वायरस के रविवार को एक दिन में सर्वाधिक 879 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 41,897 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि इस महामारी से 13 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,047 हो गई है. विभाग ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि सूरत में 251 नये मामले, अहमदाबाद में 172 और वडोदरा में 75 मामले सामने आये है.


सूरत में 8 हजार से ज्यादा मामले हुए

पिछले कुछ दिनों में गुजरात में रोजाना आने वाले मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है. रविवार को आए 879 मामले राज्य में अबतक आए एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं. राज्य सरकार की प्रेस रिलीज के अनुसार सूरत में मामलों की संख्या बढ़कर 8,372 जबकि अहमदाबाद में 23,095 पहुंच गई है.

प्रेस रिलीज में बताया गया है कि राज्य में रविवार को 513 और मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में इस वायरस से अब तक 29,189 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अभी 10,661 मरीजों का इलाज चल रहा है.

देश में रविवार को रिकॉर्ड मामले

वहीं देश में रविवार को रिकॉर्ड मामले सामने आए. सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए नए आंकड़ों के मुताबिक रविवार को देश में 28,701 नए मामले आए, जो एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 8,78,254 हो गई.

वहीं रविवार को 500 लोगों की जान इस बीमारी के कारण चली गई, जिससे देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 23,174 हो गई, जबकि 5 लाख 53 हजार से ज्यादा मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें

पुणेः एक दिन में आए सबसे ज्यादा 1088 नए मामले, मरने वालों की संख्या 1075 हुई

'वंदे भारत मिशन' के तहत भारतीयों के लौटने का सिलसिला जारी, UAE में फंसे 152 नागरिक पहुंचे इंदौर