Gujarat Corona Update: गुजरातमें पिछले 24 घंटे में कोविड के 377 नए मामले, जानिए- कितने लोगों की हुई मौत?
Gujarat Corona: गुजरात में लगातार कोरोना मामलों में कमी देखी जा रही है साथ ही मौतों का आंकड़ा भी अब थमता नज़र आ रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटों में 377 नए मामले आए तो मौतें 9 हुई हैं.
Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना का असर अब कम होता दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 377 नए मरीज सामने आए हैं और अगर मौतों की बात करें तो नौ लोगों की मौत हुई है. साथ ही राहत की बात यह है कि अहमदाबाद शहर में कोरोना के कारण रविवार को एक भी मौत नहीं हुई है.
सबसे अधिक 136 मामले अहमदाबाद में
अगर नए मरीजों में देखा जाए तो सबसे अधिक 136 मामले अहमदाबाद से आए इसके अलावा वडोदरा जिले से 72, सूरत से 26, गांधीनगर और बनासकांठा जिले से 18-18 मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं राज्य के अन्य जिलों में कम मामले आए. साथ ही छह जिले ऐसे भी हैं जहां पर एक भी मरीज सामने नहीं आया है. इसी के साथ अब गुजरात में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 12.20 लाख हो गई है.
इन-इन शहरों में हुई मौतें
दूसरी ओर राज्य में जिन नौ मरीजों की मौत हुई है उनमें सबसे अधिक पांच वडोदरा जिले में हैं. इसके अलावा जामनगर में दो , सूरत और भावनगर में एक-एक मरीज की मौत हो गई. वहीं सबसे अच्छी बात यही हुई कि राज्य में सबसे अधिक प्रभावित अहमदाबाद जिले में रविवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. साथ ही राज्य में अब कुल 10896 मौतें हो गई हैं.
कुल एक्टिव मरीज़ 5010
राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 5010 रह गई है, इनमें से 41 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 4969 की हालत स्थिर है. वही 24 घंटे में 1148 को डिस्चार्ज किया गया है. जिससे राज्य में अब कोरोना को मात देने वालों की संख्या 12.04 हो गई है. फिलहाल रिकवरी रेट बढकऱ 98.70 फीसदी पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें:-
समाजवादी पार्टी में शिवपाल सिंह यादव को मिला बड़ा 'सम्मान', बनाया गया स्टार प्रचारक