Gujrat News: गुजरात के पंचमहल जिले में सोमवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में राज्य रिजर्व पुलिस (SRP) के जवानों को ले जा रही बस पलट गई. जिससे राज्य रिजर्व पुलिस के करीब 38 जवान घायल हो गए. जिसमें से 9 जवान गंभीर रूप से घायल है. सभी घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जवानों की हालत स्थिर बनी हुई है. हादसे की वजह बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. जिसके चलते ड्राइवर ने बस से अपना नियंत्रण खो दिया और बस ढलान पर जाकर पलट गई. 


फायरिंग प्रैक्टिस पूरी कर लौट रहे थे पुलिस जवान
राज्य रिजर्व पुलिस के जवान पावागढ़ तलहटी के पहाड़ी क्षेत्र में तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र पूरा कर वापस दाहोद लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते में अचानक ब्रेक फेल होने से बस ढलान पर जाकर फिसल गई. इस बस में करीब 50 जवान सवार थे. पुलिस अधिकारी एमएल गोहिल के अनुसार घायल हुए 38 जवानों में से 29 जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और गंभीर चोटों वाले 9 अन्य जवानों को वडोदरा के सयाजी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया.



बस पलटने का ये दूसरा हादसा
अक्टूबर महीने में बस पलटने का ये दूसरा हादसा है. इससे पहले 15 अक्टूबर को गुजरात के सुरेंद्रनगर में बस पलटने से करीब 40 यात्री घायल हो गए थे. 15 अक्टूबर को राज्य परिवहन की एक बस जूनागढ़ जा रही थी, इस दौरान बस में करीब 50 से 60 यात्री सवार थे. रात 12 बजकर 15 मिनट के करीब हुए इस हादसे में 40 यात्री घायल हो गए, जिसमें से 2 लोगों गंभीर चोंटे लगी. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीजेपी विधायक जगदीश मकवाना घायलों का हालचाल जानने खुद अस्पताल पहुंचे थे. यात्रियों के इलाज की उचित व्यवस्था की गई है.


यह भी पढ़ें: World Cup 2023: पति रवींद्र जडेजा के प्रदर्शन पर BJP विधायक रिवाबा बोलीं- 'उन्हें प्रेशर झेलने का अनुभव है'