Gujarat Cops Accident: मंगलवार सुबह चार पुलिकर्मियों का एक दल और एक आरोपी दिल्ली से गुजरात जा रहा थे तभी रास्ते में भयंकर हादसा हुआ और तुरंत मौके पर मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक यह भयंकर घटना मंगलवार तड़के 1.15 बजे हुई जब चार पुलिसकर्मियों का एक दल दिल्ली से जयपुर होते हुए गुजरात जा रहा था. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण और सड़क किनारे रेस्टोरेंट के मालिक मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. इसके साथ मेटल कटर और अन्य उपकरणों के साथ बचाव दल मौके पर पहुंचा.


पेड़ से टकराया वाहन जिसके बाद पाँचों की मौके पर मौत
जयपुर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल के मुताबिक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार में सवार सभी पुलिसकर्मी अंदर फंस गए. मेटल कटर की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया, सभी की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटनास्थल पर मौजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विद्या प्रकाश के मुताबिक ऐसा प्रतीत होता है कि वाहन का चालक नींद में था या नींद की स्थिति में था और अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और पेड़ से जा टकराया. जिसके बाद पाँचों की मौके पर ही मौत हो गई.


ये लोग थे वाहन में मौजूद
मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान हेड कांस्टेबल मनसुख भाई और कांस्टेबल इरफान पठान, भीखू भाई और शक्ति सिंह गोहिल के रूप में हुई है. चारों गुजरात के भावनगर जिले के भरतनगर थाने में तैनात थे. पांचवें मृतक की पहचान नई दिल्ली के सलेमपुर के मूल निवासी अब्दुल फहीम उर्फ़ मुन्ना के रूप में हुई है, जिसे गुजरात पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था.


एक अधिकारी ने कहा कि वह चोरी के कम से कम 14 मामलों में वांछित था.  जयपुर ग्रामीण पुलिस ने हादसे की सूचना गुजरात पुलिस को दी. अधिकारी ने कहा कि मृतकों का पोस्टमार्टम उनकेपरिवारों के आने के बाद ही किया जाएगा. आरोपी व्यक्ति के परिवार को भी सूचित कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


Delhi Riots: दिल्ली दंगों में आरोपी मीरान हैदर की आवाज का लिया जाएगा सैंपल, कोर्ट ने कहा- इससे वह गवाह नहीं बन जाता


UP Election 2022: मैनपुरी में CM योगी बोले- नाम समाजवादी और काम 'तमंचावादी', सपा पर लगाए ये गंभीर आरोप