Sudan Crisis: सूडान से सकुशल निकाले गए गुजरात के 56 लोग मुंबई से अहमदाबाद पहुंचे, सरकार को दिया धन्यवाद
Operation Kaveri: मुंबई हवाई अड्डे पर उतरे इन 56 गुजराती लोगों में से 12 लोग खुद के खर्च से अहमदाबाद पहुंचे, जबकि 44 लोगों को गुजरात सरकार की ओर से मुहैया कराई गई दो बसों के जरिये अहमदाबाद लाया गया.
Ahmedabad News: केंद्र सरकार के ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत सूडान से सकुशल निकाले गये गुजरात के 56 लोग शुक्रवार तड़के मुंबई होते हुए अहमदाबाद पहुंचे. इन लोगों ने संकटग्रस्त अफ्रीकी देश से सकुशल स्वदेश वापस लाने के लिए केंद्र सरकार और गुजरात सरकार के प्रति आभार जताया. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुंबई हवाई अड्डे पर उतरे इन 56 गुजराती लोगों में से 12 लोग खुद के खर्च से अहमदाबाद पहुंचे, जबकि 44 लोगों को गुजरात सरकार की ओर से मुहैया कराई गई दो बसों के जरिये अहमदाबाद लाया गया.
बृहस्पतिवार को सूडान से भारत लाए गए थे 246 नागरिक
ये लोग सऊदी अरब के जेद्दा से वायुसेना के विमान से बृहस्पतिवार की दोपहर मुंबई लाए गए उन 246 भारतीयों में शामिल हैं, जिन्हें सूडान से सकुशल निकाला गया है. मुंबई हवाई अड्डा प्राधिकरण ने कहा कि इन 246 लोगों में बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना समेत करीब 18 राज्यों के निवासी शाामिल हैं.
वापस आए लोगों ने भारत सरकार को दिया धन्यवाद
गुजरात के निवासियों में से सबसे अधिक लोग राजकोट जिले के हैं, जबकि अन्य लोग गांधीनगर, आनंद और वड़ोदरा के हैं. सुरक्षित निकाले गये एक गुजरात निवासी ने कहा, ‘‘सूडान में प्रतिद्वंद्वी बलों के बीच संघर्ष के कारण जीवन बहुत कठिन हो गया था, भोजन और पानी की किल्लत हो गई. चोरी,हत्या और लूटपाट की घटनाएं हो रही थीं. सकुशल निकासी के लिए हम केंद्र और राज्य सरकार को धन्यवाद देते हैं.’’
सूडान में अभी भी फंसे 3500 भारतीय
बता दें कि सूडान में गृहयुद्ध के चलते हालात विकट हो गगए हैं. हिंसा के कारण वहां रह रहे प्रवासियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. भारत ने अभी तक सूडान से अपने 1100 नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया है. विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने कहा कि अभी भी सूडान में 3500 भारतीय और भारतीय मूल के लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के पूरे प्रयास किये जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Gujarat News: गुजरात में AAP को फिर लगा झटका, पार्टी के दो और पार्षदों ने थामा बीजेपी का दामन