Gujarat News: अहमदाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. अहमदाबाद के मणिनगर के रहने वाले 18 वर्षीय श्रेय मिस्त्री जिनका नाम बदल दिया गया है. श्रेय मिस्त्री उस समय हैरान रह गए जब उन्होंने अपने फ़ोन में यह मेसेज देखा कि उन्हें दूसरी वैक्सीन खुराक प्राप्त करने के लिए बधाई का सन्देश आया है लेकिन हैरानी की बात यह है की उसने वैक्सीन का दूसरा डोज अभी तक नहीं लिया था.


अभी तक नहीं लिया था वैक्सीन का पहला डोज


श्रेय मिस्त्री ने वैक्सीन का अपना पहला डोज करीब एक महीने पहले लिया था और उसने अभी तक दूसरा डोज नहीं लिया था हालांकि वह दूसरा डोज लेने वाला था. श्रेय के मुताबिक "मैंने अपने पिता से संपर्क किया, जिन्होंने एएमसी में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात की. अधिकारियों ने जांच का वादा किया और मुझे टीका लगवाने को कहा और मंगलवार को मैंने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया. राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ नयन जानी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि यह पहला ऐसा मामला है इससे पहले ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया था.


अब तक कुल 9.8 करोड़ लोगों का पूरा हो चुका है वैक्सीनेशन 


आपको बता दें गुजरात में अब तक कुल 9.83 करोड़ लोगो को वैक्सीन लगायी जा चुकी है जिसमे 18 से अधिक उम्र वाले तबके को 4.8 करोड़ सबसे ज्यादा पहले डोज दिए गए हैं. वहीँ 15-18 उम्र वाले वर्ग को 27.3 लाख अब तक वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है. साथ में 4.5 करोड़ लोगो को वैक्सीन की दूसरी खुराक मिल चुकी है.14 लाख लोगों को बूस्टर डोज मिल चुकी है.


यह भी पढ़ें:-


UP Election 2022: क्या टिकट कटने के बाद BJP छोड़ देंगी स्वाति सिंह? मंत्री ने खुद दिया जवाब


UP Election 2022: 'मैं हेमा मालिनी नहीं बनना चाहता', जानें- RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने ऐसा क्यों कहा