Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बाकी हैं, ऐसे में विपक्ष और सत्ताधारी दल दोनों छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन कर रहे हैं. गुजरात में भी लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने बड़ा एलान किया है. गुजरात में आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता इसुदान गढ़वी ने कहा कि पार्टी गुजरात में कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी. AAP नेता ने गठबंधन को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां INDIA गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगी.
abp लाइव के सहयोगी संस्थान एबीपी अस्मिता की एक रिपोर्ट के मुताबिक AAP नेता ने कहा कि कांग्रेस और AAP सीटें बांटकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर आगे बढ़ रहा है. AAP नेता ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी है. आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी सभी 26 सीटें नहीं जीत पाएगी.
गौरतलब है कि गुजरात में पिछली विधानसभा में आम आदमी पार्टी को सिर्फ 5 सीटों से संतोष करना पड़ा था लेकिन आम आदमी पार्टी ने गुजरात में कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी बजा दी थी. AAP को करीब 13 फीसदी वोट मिले और 35 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही. जबकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को 0.29 फीसदी वोट मिले थे. इन दोनों पार्टियों ने गुजरात में कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया और कांग्रेस अपने अब तक के सबसे खराब प्रदर्शन के साथ सिर्फ 17 सीटों पर सिमट गई थी.
कांग्रेस को सिर्फ 17 सीटें मिलीं थी
इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 17 सीटें मिलीं. पिछली बार यानी 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं. यानी इस बार उसे 60 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा. चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने गुजरात में कांग्रेस की हार के लिए तीन पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा था कि गुजरात के नतीजे बेहद निराशाजनक और कांग्रेस के खिलाफ हैं.
उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की हार के लिए बीजेपी, आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन औवेसी की एआईएमआईएम जिम्मेदार है और इन पार्टियों के बीच गठबंधन है. जयराम रमेश ने कहा था कि ध्रुवीकरण का खतरनाक अभियान चलाया गया. हमारा वोट शेयर हमें गुजरात के पुनर्निर्माण और वापसी का विश्वास देता है. आपको बता दें कि साल 2022 के चुनाव में गुजरात में कांग्रेस को 27.28 फीसदी वोट मिले थे. जबकि भारतीय जनता पार्टी को 52.50 फीसदी वोट मिले. वोट प्रतिशत के मामले में कांग्रेस दूसरे नंबर पर है.
UP Politics: योगी सरकार में ओम प्रकाश राजभर कब बनेंगे मंत्री? सुभासपा प्रमुख ने खुद दिया जवाब