Gujarat Elections: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) लड़ने की जोर-शोर से तैयारी कर रही आम आदमी पार्टी ने एक बड़ा कदम उठाया है. AAP ने राघव चड्ढा  (Raghav Chadha) को गुजरात में पार्टी मामलों का सह प्रभारी नियुक्त किया है.गुजरात की जिम्मेदारी मिलने पर राघव चड्ढा ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए वो अपनी जान की बाजी लगा देंगे.चड्ढा ने एक ट्ववीट में लिखा है कि गुजरात बदलाव चाहता है,बेहतर शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था चाहता है. गुजरात को केजरीवाल की जरूरत है.


पार्टी के नेता और राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ने पंजाब के विधानसभा चुनाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.पंजाब में आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत  दर्ज की थी.पंजाब मे AAP ने विधानसभा की 117 में से 92 सीटों पर जीत दर्ज की थी.  जिसके बाद  AAP ने राघव चड्ढा को राज्य सभा भेजा था. 






एबीपी न्यूज़ ने पहले ही दे दी थी खबर


एबीपी न्यूज ने बीते दिनों यह बताया था कि राघव चड्ढा को गुजरात में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. दरअसल राघव चड्ढा युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. यही वजह है कि राघव चड्ढा को पार्टी गुजरात में पार्टी मामलों का सह प्रभारी बनाया है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक गुजरात के ग्रामीण और शहरी इलाकों के युवाओं में में राघव चड्ढा अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं.इसके लिए उन्हें जल्द से जल्द गुजरात चुनाव में उतारने की तैयारी की जा रही है.राघव चड्ढा अरविंद केजरीवाल के काफी करीबी माने जाते हैं.यही वजह रही कि अब तक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें हर चुनाव में काफी अहम जिम्मेदारी दी है.


Gujarat News: गुजरात सरकार ने 20 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला, नए एडीजीपी बने ब्रह्मभट्ट


अरविंद केजरीवाल की पसंद हैं राघव चड्ढा


अरविंद केजरीवाल को भरोसा है कि गुजरात चुनाव में भी राघव चड्ढा की बदौलत युवाओं के वोट बटोरने में आम आदमी पार्टी सफलता मिलेगी. यही वजह है कि अब गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी राघव चड्ढा को उतारने की तैयारी में है. राघव चड्ढा सबसे कम उम्र के राज्य सभा सांसद हैं. वो आम आदमी पार्टी में एक अहम भूमिका निभाते हैं.


ये भी पढ़ें


PM Modi Birthday: 'आज मैं मां के पास नहीं जा सका लेकिन...' जन्मदिन पर माता हीराबेन से मिलने नहीं जा सके प्रधानमंत्री तो कही ये बात