Arvind Kejriwal in Gujarat: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं. आज सोमवार को अहमदाबाद में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा और बिजली के मुद्दे पर बात की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि 24 घंटे फ्री बिजली देना एक "जादू" है, ये जादू सिर्फ मुझे आता है. भगवान ने ये विद्या केवल मुझे दी है.


आप मुखिया केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली और पंजाब में बिजली फ्री हो सकती है तो गुजरात के लोगों को भी बिजली फ्री मिल सकती है. केजरीवाल ने कहा कि मेरा दिल लोगों के दुख सुनकर रो पड़ता है. गरीब का बिजली बिल हजारों में आएगा तो वो बच्चों को कैसे पढ़ाएगा? गुजरात में मंत्री ऐश कर रहे हैं. उनका हजारों यूनिट का बिल भी जीरो आता है और गरीब का 1 पंखे और बल्ब का बिल हजारों में आता है. गुजरात का बड़ा नेता कह रहा था "केजरीवाल फ्री क्यों देता है? जनता को फ्री बिजली नहीं चाहिए! मंत्रियों को फ्री बिजली तो जनता को क्यों नहीं? इनको डर लगता है लोगों को फ्री बिजली मिलने लग गई तो इनके लूटने के लिए पैसे नहीं बचेंगे.


Gujarat Politics: केजरीवाल ने साधा निशाना, बोले- AAP के दिल्ली मॉडल में कमियां निकालने में नाकाम रही BJP


सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी किसानों को रात को बिजली देती है. किसानों को हर महीने 5-5 हज़ार रुपये का बिल देना पड़ता है. गुजरात सचिवालय में भी सिर्फ रात को बिजली आनी चाहिए, मंत्रियों को भी रात में काम करना चाहिए. बीजेपी-कांग्रेस कहती थी दिल्ली छोटा राज्य है, यहां बिजली फ्री हो सकती है, बड़े स्टेट में नही. भगवान ने हमें बड़ा स्टेट पंजाब भी दे दिया, वहां भी बिजली फ्री कर दी. मैं पढ़ा-लिखा हूं और मेरी डिग्री भी असली है, सारा गणित करके बोलता हूं.  


Gujarat Weather: भारी बारिश की चेतावनी के बाद राज्य में एनडीआरएफ टीम को किया गया तैनात, इन जगहों पर हुई तैनाती