Gujarat News: आम आदमी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे. इस दौरान 13 सितंबर को वह अहमदाबाद (Ahmedabad) में व्यापारी, ऑटो ड्राइवर्स, सफाई कर्मचारी और वकीलों से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात टाउन हॉल में होगी. दरअसल, इस साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव है. जिसको देखते हुए आम आदमी पार्टी लोगों के बीच अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है. 


आप ने किया छापेमारी का दावा
आम आदमी पार्टी ने रविवार को बताया कि उनके अहमदाबाद कार्यालय पर पुलिस ने छापा मारा है. आप ने कहा कि बीजेपी गुजरात में हार के डर के चलते ऐसा कर रही है. आप के गुजरात के नेताओं ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचने के तुरंत बाद छापा मारा गया है. इस घटना पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात पुलिस को अहमदाबाद में पार्टी कार्यालय में कुछ नहीं मिला क्योंकि आप नेता और कार्यकर्ता  'कट्टर ईमानदार' हैं.






Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह का गुजरात दौरा आज, सोमनाथ में करेंगे भगवान हनुमान की मूर्ति का अनावरण


शनिवार को सीएम ने किया था ट्वीट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट करके कहा था कि गुजरात बदलाव की मांग कर रहा है और मनीष सिसोदिया जल्द ही लोगों की मांग को पूरी करने के लिए बीजेपी शासित राज्यों में मार्च निकालेंगे. केजरीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए आप की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया का उनके दौरे से पहले स्वागत किया और राज्य के लोगों से अपील की, कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में 'शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और रोजगार के मुद्दे पर' केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को वोट देकर बदलाव लाएं.


गुजरात की जनता से कर चुके है तीन गारंटी की घोषणा
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हर हफ्ते गुजरात का दौरा कर रहे हैं. बीते हफ्ते वह गुजरात के लोगों से वह तीसरी गारंटी की घोषणा की थी. इससे पहले सीएम केजरीवाल ने गुजरात की जनता से दो गारंटी की घोषणा की थी. इन गारंटी घोषणाओं में सीएम अरविंद केजरीवाल ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, बेरोजगारों को नौकरी के साथ बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलने तक तीन हजार प्रतिमाह देने की घोषणा की थी. 


किसानों के लिए किए थे कई बड़े ऐलान
सीएम केजरीवाल ने बीते गुजरात दौरे पर कहा था कि, "दूसरी गारंटी, खेती करने के लिए किसानों को दिन में 12 घंटे बिजली देंगे. तीसरी गारंटी, जमीनों के सभी पुराने सर्वे रद्द किये जायेंगे, किसानों के साथ मिलकर नया सर्वे करेंगे. चौथी गारंटी, फसल बर्बाद होने पर 20 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा. पांचवी गारंटी, नर्मदा बांध के कमांड क्षेत्र में कोने-कोने में पानी पहुंचाएंगे. छठी गारंटी- दो लाख रुपये तक किसानों का कर्जा माफ करेंगे."


Gujarat Weather News: गुजरात में इस साल हुई बारिश ने तोड़े कई रिकॉर्ड, जानिए- क्या कहते हैं आंकड़ें और एक्सपर्ट्स?