Arvind Kejriwal Gujarat Visit: गुजरात के 2 दिन के दौरे पर AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, जेल में बंद विधायक से करेंगे मुलाकात
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर है. इस दौरान वे कार्यकत्ताओं के साथ बैठकें करेंगे. वहीं जेल में बंद विधायक चैतर वसावा से मुलाकात करेंगे.
Arvind Kejriwal Gujarat Visit: आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से 2 दिन के गुजरात दौरे पर है. आज दोपहर केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ वडोदरा पहुंचेंगे. वडोदरा के बाद वे भरूच जाएंगे, जहां रैली को संबोधित करने के बाद अरविंद केजरीवाल जेल में बंद आम आदमी पार्टी के विधायक चैतर वसावा से मिलने के लिए जाएंगे. केजरीवाल को शनिवार को गुजरात पहुंचना था लेकिन दिल्ली में 2024-25 के बजट की बैठक की वजह से वो गुजरात के रवाना नहीं हुए. जिसकी बजाय केजरीवाल आज रविवार को गुजरात दौरे पर जा रहे है.
7 और 8 जनवरी को केजरीवाल गुजरात के कई शहरों का करेंगे दौरा
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल 7 और 8 जनवरी को गुजरात के कई शहरों का दौरा करेंगे. इस दौरान वे कई कार्यकर्ता सम्मेलन और जनसभाएं भी करेंगे.
गुजरात में अस्तित्व बचाने की जद्दोजहद जारी
गुजरात में कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा था, जब उनकी पार्टी के विधायक भूपत भायाणी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद उन्होंने बीजेपी ज्वॉइन कर ली. आपको बता दें कि गुजरात मं आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनावों में 5 सीटें जीती थी. भूपत भायाणी के पार्टी छोड़ने के बाद अब उनके विधायकों की संख्या 4 रह गई है.
इसी बीच गरियाधर विधायक सुधीर वाघानी और बोटाद के विधायक उमेश मकवाणा की पार्टी छोड़ने की चर्चाएं जोरों पर है. इस वजह से केजरीवाल गुजरात के दौरे के माध्यम से अपनी बिखरी पार्टी को बचाने की कवायद में लगे है.
विधायक चैतर वसावा से भी केजरीवाल करेंगे मुलाकात
वहीं गुजरात दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल विधायक चैतर वसावा से भी मुलाकात करेंगे. वन विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट और फायरिंग को लेकर चैतर वसावा जेल में है. 4 नवंबर को चैतर वसावा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसके बाद चैतर वसावा फरार हो गए थे और उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी जिसे कोर्ट ने खारिज किया तो चैतर वसावा ने 15 दिसंबर को सरेंडर किया था तभी से वो वसावा की जेल में बंद है.
यह भी पढ़ें: Illegal Immigration: गुजरात स्थित अवैध इमिग्रेशन रैकेट का हुआ भंडाफोड़, फ्रांस से 66 लोग निर्वासित