भाजपा में शामिल होने वाली गुजरात की आप पार्षद मनीषा कुकड़िया की घर वापसी हो गई है.  आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाली मनीषा कुकड़िया के फिर से पार्टी में आने पर कार्यकर्ताओं में काफी खुशी है. मनीषा कुकड़िया आप प्रदेश प्रभारी गुलाब सिंह और क्षेत्र अध्यक्ष गोपाल इटालिया की मौजूदगी में फिर से पार्टी में शामिल हुई हैं. 


आम आदमी पार्टी (आप) ने फरवरी में सूरत नगर निगम (एसएमसी) चुनाव में 27 सीटें पर जीत हासिल की थी. इस जीत के बाद भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल ने आप में सेंध लगाते हुए पार्टी के पांच पार्षदों को बीजेपी में शामिल कर लिया था. 


बीजेपी में शामिल होने वाले पांच आप पार्षदों की बात करें तो इनमें रूटा काकड़िया, भावना सोलंकी, विपुल मोवलिया, ज्योतिका लठिया और मनीषा कुकड़िया शामिल थीं. गांधीनगर में बीजेपी पार्टी मुख्यालय पर इन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भेदभाव सहित पार्टी के खिलाफ शिकायतें की थीं. 


Holi Special Train: 15 मार्च को यात्रियों को लेकर दानापुर पहुंचेगी होली स्पेशल ट्रेन, जानें पूरी डिटेल्स


मनीषा कुकड़िया ने बीजेपी में शामिल होने के बाद कहा था कि सूरत नगर निगम चुनाव जीतने के बाद वह दिल्ली में आप द्वारा बनाए गए विकास के मॉडल को देखने गईं लेकिन उनका मॉडल नकली था. इसके साथ ही कुकड़िया ने कहा था कि हमें जनता के मुद्दों पर मेयर से मिलने की अनुमति नहीं थी और जब हमने गरीब लोगों के राशन का मुद्दा उठाने की मांग की हमसे कहा गया कि इसमें मत पड़ो.


हालांकि इनकी शिकायतों को गुजरात आप के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने खारिज करते हुए कहा था कि बीजेपी ने उन्हें पैसे के बल पर खरीदा है. अब एक बार फिर आप पार्षद मनीषा कुकड़िया की घर वापसी से बीजेपी को आने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में सूरत में काफी परेशानी हो सकती है.


बता दें कि आप ने पिछले साल नगर निगम, नगर पालिका, जिला पंचायत और तालुका पंचायत का चुनाव काफी रणनीति के साथ लड़ा था लेकिन उसे सूरत नगर निगम के चुनाव में ही फायदा हुआ था.