Gujrat Latest News: गुजरात आम आदमी पार्टी (AAP) के अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ( Isudan Gadhvi) ने पार्टी के कार्यालय में रविवार को दिन दहाड़े चोरी होने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि कार्यालय में कोई सोना-चांदी तो होती नहीं है, इसलिए चोरी का मकसद साफ है. 


उन्होंने कहा कि मेरे चेंबर का ताला तोड़ कर टीवी के साथ महत्वपूर्ण  दस्तावेज की चोरी होने की संभावना है. इसके अलावा कार्यालय में पार्टी की रणनीति से संबंधित डॉक्यूमेंट थे. 


सीएम से की प्रभावी कार्रवाई की मांग


गुजरात आप अध्यक्ष इसुदान गढ़वी के अनुसार चोरी की यह घटना 3 नवंबर  2024 की है. इस घटना के बाद इसुदान गढ़वी ने कहा कि गुजरात में आम इंसान तो छोड़िए राष्ट्रीय राजनीतिक दल का कार्यालय भी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा है कि पार्टी दफ्तर में चोरी की घटना को लेेकर वह लोकल पुलिस थाने में सोमवार को मुकदमा दर्ज कराएंगे. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को इस मसले पर प्रभावी कार्रवाई कराने की मांग की है. 


विधानसभा चुनाव में जीती थी 5 सीटें


बता दें कि गुजरात में आम आदमी पार्टी का मुख्य कार्यालय अहमदाबाद के बाटा चौक के नजदीक है. पार्टी दफ्तर आश्रम रोड से लगे नवरंगपुरा में है, जो अहमदाबाद का पॉश इलाका माना जाता है.


आम आदमी पार्टी ने साल 2022 में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनावों में कुल 182 सीटों में पांच सीटों पर जीत हासिल की थी. पार्टी को विधानसभा चुनावों में 14 फीसदी वोट मिले थे. इसके दम पर पार्टी गुजरात की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई. गुजरात के प्रदर्शन के बाद ही आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी की सियासी हैसियत में काफी इजाफा हुआ, जिसका लाभ पार्टी चुनाव में उठाने का प्रयास करती है. 


ये भी पढ़ें: Gujarat News: गुजरात के कच्छ में कांपी धरती, 3.4 तीव्रता से आया भूकंप