Gujarat Latest News: गुजरात विधानसभा में टी-शर्ट से भूमि सर्वेक्षण रोधी स्टिकर को हटाने से इनकार करने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के एक विधायक को मंगलवार को सदन से बाहर कर दिया गया. ‘आप’ विधायक हेमंत खावा सदन में ‘दोषपूर्ण भूमि मानचित्रण कार्य रद्द करें’ नारे वाली टी-शर्ट पहनकर आए थे.


जब विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने बताया कि सदन के अंदर इस तरह के विरोध की अनुमति नहीं है, तो ‘आप’ विधायक ने कहा कि वह केवल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार का ध्यान कृषि भूमि रिकॉर्ड को अंतिम रूप देने के लिए जारी भूमि पुन: सर्वेक्षण प्रक्रिया के कारण किसानों को होने वाली समस्याओं की ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहे थे.


‘आप’ विधायक हेमंत खावा ने क्या कहा?


चौधरी ने बजट सत्र के प्रश्नकाल के दौरान खावा से टी-शर्ट बदलने या सदन से बाहर जाने के लिए कहा, जिसपर ‘आप’ विधायक ने कहा, “मैं विरोध नहीं कर रहा हूं. मैं सिर्फ सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहा हूं.” टी-शर्ट के सामने चिपकाए गए गोल स्टिकर पर ‘दोषपूर्ण भूमि मानचित्रण कार्य रद्द करें’ का नारा छपा हुआ था.


हेमंत खावा ने जारी रखी बहस


जामनगर जिले की जामजोधपुर सीट से ‘आप’ विधायक ने बहस जारी रखी और सदन से बाहर जाने से इनकार कर दिया, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शलों से उन्हें ‘पूरे सम्मान के साथ’ बाहर निकालने को कहा.


ये भी पढ़ें- 'घोड़े और गधे में अंतर नहीं कर सकते राहुल गांधी', कांग्रेस के पूर्व नेता और BJP विधायक का निशाना