Raghav Chadha Gujarat Visit: गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के कई बड़े नेता गुजरात दौरे पर हैं. इसी क्रम में आज शनिवार को आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) चुनाव प्रचार के लिए अहमदाबाद पहुंचे. आप नेता राघव चड्ढा ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के मॉडल ऑफ गवर्नमेंट की तारीफ की. इस दौरान राघव चड्ढा ने कहा पंजाब के जैसी ऊर्जा गुजरात के मतदाताओं में दिखाई दे रही है. गुजरात जो बदलाव चाहता है, अब परिवर्तन के लिए तैयार है और आई लव यू केजरीवाल बोलने के लिए अब तैयार है. गुजरात का युवा अब बदलाव चाहता है.


गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आप ने राघव चड्ढा को गुजरात में पार्टी के राजनीतिक मामलों का सह-प्रभारी नियुक्त किया है. गुजरात दौरे पर पहुंचे राघव चड्ढा आज 1 अक्टूबर को अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत में कार्यकर्ताओं के साथ अहम रणनीतिक बैठक करेंगे. इसके साथ ही वह आप कार्यकर्ताओं के साथ अहम मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. राघव चड्ढा गांधी 2 अक्टूबर को जयंती के अवसर पर दांडी स्मारक स्थल पर पहुंचेंगे. वहीं राघव चड्ढा सूरत में पदयात्रा निकालेंगे और सूरत में डायमंड व्यापारियों और फैक्ट्री वर्करों के साथ बात करेंगे.


इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शनिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर होंगे. सीएम केजरीवाल और सीएम भगवंत मान शनिवार को केजरीवाल और मान कच्छ जिले के गांधीधाम और जूनागढ़ जिले के जोशीपुरा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद अगले दिन दो अक्टूबर को वह सुरेंद्रनगर शहर और खेड़ब्रह्मा शहर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि राघव चड्ढा को गुजरात में पार्टी के राजनीतिक मामलों का सह-प्रभारी नियुक्त जाने के बाद से ही गिरफ्तार करने की तैयारियां की जा रही है.


'हम तो मोदी साहब के आशिक हैं', केजरीवाल को डिनर पर बुलाने वाला ऑटो चालक BJP की रैली में पहुंचा


PM Modi Gujarat Visit: 'आने वाले सालों में ट्विन सिटी, मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी हब होगा गुजरात': पीएम मोदी