Gujarat Election 2022: लेउवा पाटीदार नेता नरेश पटेल AAP में होंगे शामिल, मिल सकता है राज्यसभा का टिकट
Gujarat Election 2022: लेउवा पाटीदार वर्ण के नरेश पटेल को आम आदमी पार्टी ने राजयसभा में ले जाने का ऑफर दिया है, जिसके बाद नरेश पटेल अपना फैसला 20-30 मार्च को सुनाएंगे
Gujarat Election 2022: पंजाब में अपनी यादगार जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) गुजरात के विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस रही है और यही वजह है कि आप की नजर अब ऐसे पाटीदार नेताओं पर है जो उसे जीत के मैदान तक ले जाएंगे, और इस रेस में सबसे पहला नाम आया है लेउवा पाटीदार वर्ण के नरेश पटेल का. ऐसी खूब चर्चाएं सुनने में आ रही हैं कि आप उन्हें राज्यसभा में ले जाने का ऑफर देकर अपनी तरफ से उन्हें राजनीति में एंट्री करवाने की तैयारी में है.
कांग्रेस और बीजेपी से भी अच्छे सम्बन्ध
लेउवा पटेल ज़्यादातर सौराष्ट्र-कच्छ इलाके (गुजरात के पश्चिम तटीय क्षेत्र का इलाका) के राजकोट, जामनगर, भावनगर, अमरेली, जूनागढ़, पोरबंदर, सुरेंद्रनगर, कच्छ ज़िलों में ज़्यादातर पाए जाते हैं, जो पाटीदार की एक उपजाति है. बता दें कि राजनीति से दूर नरेश पटेल के कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों से अच्छे संबंध है. इसके चलते भाजपा और कांग्रेस भी उन्हें अपने पाले में लाने के लिए नज़रें टिकाये बैठी है.
20 से 30 मार्च के बीच सुनाएंगे अपना फैसला
इस बारे में नरेश पटेल का कहना है कि इस मामले को लेकर वे अपना फैसला 20 से 30 मार्च के बीच सुना सकते हैं. इस समय नरेश पटेल दिल्ली की यात्रा पर गए हुए हैं जिसके चलते यह चर्चाएं ज़ोरों पर हैं. दिल्ली की यात्रा को लेकर नरेश पटेल का कहना है कि वे बिजनेस के सिलसिले में दिल्ली आए हुए हैं.