दिल्ली: राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में जारी संकट पर आम आदमी पार्टी (AAM AADMI PARTY) के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने चुटकी ली है. कांग्रेस के संकट की खबरें आने के बाद चड्ढा ने एक ट्वीट में लिखा कि 'कांग्रेस ख़त्म है…केजरीवाल विकल्प है.' आप ने राघव चड्ढा को गुजरात में पार्टी मामलों का सह प्रभारी बनाया है. इसके बाद से ही वो कांग्रेस पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. उन्होंने शनिवार को अपना गुजरात दौरा शुरू किया था. इस दौरान उनके निशाने पर कांग्रेस ही थी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी अब बूढ़ी हो चुकी है, वह बीजेपी को नहीं हरा सकती है. उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्हें भगवान ने ऐसी चीजें करने का आशीर्वाद दिया है.


राजस्थान कांग्रेस का संकट


दरअसल रविवार शाम सात बजे जयपुर में राजस्थान के कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी. इसमें प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होनी थी. लेकिन बैठक से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थक 82 विधायकों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया. यह खबर आते हैं विपक्षी दलों ने कांग्रेस पर हमला शुरू कर दिया. राघव चड्ढा का ट्वीट भी इसी क्रम में आया था.






इस घटनाक्रम पर आम आदमी पार्टी की राजस्थान की ईकाई ने ट्विटर पर लिखा, '' प्रिय राहुल गांधी जी, पहले राजस्थान कांग्रेस को जोड़ लीजिए.''एक दूसरे ट्वीट में उसने लिखा, ''कांग्रेस खत्म है…केजरीवाल जी विकल्प है.'' आप ने यह भी लिखा, ''राजस्थान में सरकार नहीं, मजाक चल रहा है !''


राघव चड्ढा का कांग्रेस पर हमला


आम आदमी पार्टी आजकल कांग्रेस पर हमले का कोई भी मौका हाथ नहीं जाने दे रही है. गुजरात का सहप्रभारी बनाए जाने के बाद राघव चड्ढा शनिवार को पहली बार वहां के दौरे पर पहुंचे.राजकोट में उन्होंने कांग्रेस को बूढ़ी पार्टी बताते हुए गुजरात में उसकी दावेदारी खारिज कर दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी बूढ़ी हो चुकी है, जो बीजेपी को टक्कर देने में विफल रही है. कांग्रेस वह थकी और हारी पार्टी है, जो पिछले 27 साल से बीजेपी को टक्कर नहीं दे पाई और जो पार्टी टक्कर नहीं दे पाई वह अब क्या करेगी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अब बहुत पुरानी पार्टी बन गई है, जिसकी ओर गुजरात के मतदाता देखते तक नहीं हैं.


राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी के 27 साल के शासन के बाद अब गुजरात में बदलाव का समय है. यहां भी अरविंद केजरीवाल के शासन के मॉडल का समय है, जिसमें गरीब से गरीब को विश्व स्तर की शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, ऑपरेशन, मुफ्त दवाएं, मुफ्त बिजली-पानी, महिलाओं को आर्थिक मदद और अन्य योजनाओं का लाभ मिलता है.


ये भी पढ़ें


Gujarat News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गुजरात दौरा आज से, नवरात्री के पहले दिन अहमदाबाद के इस मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजा


Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए पकने लगी सियासी रोटी, अरविंद केजरीवाल के घर लंच पर परिवार सहित पहुंचेगा गुजरात का सफाईकर्मी