पंजाब चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद आप पार्टी की नजरें अब नवंबर 2022 में होने वाले हिमाचल प्रदेश और गुजरात के चुनावों पर हैं. इन दोनों राज्यों के चुनाव के लिए आप पार्टी ने अभी से रणनीति से बनाना शुरू कर दिया है और इतना ही नहीं इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान दोनों राज्यों में चुनाव प्रचार भी करेंगे.
अभी तक हिमाचल प्रदेश और गुजरात में बीजेपी के सामने सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस रही है. हालांकि अब आप के आने से यह चुनाव त्रिकोणीय भी बन सकता है, क्योंकि पंजाब में आप की जीत ने बाकी प्रदेशों की जनता पर काफी प्रभाव डाला है. हिमाचल प्रदेश पंजाब से सटा हुआ राज्य है इसलिए हिमाचल की जनता के दिल में आप पार्टी आराम से जगह भी बना सकती है.
वहीं आप ने गुजरात में सूरत नगर निकाय चुनाव में शानदार जीत की थी, इसलिए आप को लगता है कि वह गुजरात चुनाव में भी कुछ सीटों पर जीत हासिल कर लेगी. हालांकि अभी देखना ये होगा कि गुजरात की 182 और हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर होने वाले चुनाव में आप कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
बता दें कि पंजाब में हुए चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 117 सीटों पर चुनाव लड़ा था. पंजाब में आप ने 92 सीटों पर जीत हासिल की थी और वहीं कुछ सीटों पर तो आप के उम्मीदवारों ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है.