अहमदाबाद: गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे इशुदान गढ़वी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गढ़वी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने आठ दिसंबर तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य का अपमान करने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा है कि कोई व्यक्ति बीमार है, उसके पास इसका मेडिकल सर्टिफिकेट भी है. उनका इशारा दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन की तरफ था. जिनके कुछ वीडियो पिछले दिनों सामने आए हैं. उन्होंने पूछा है कि उनकी जेल में सीसीटीवी की क्या जरूरत है.


सत्येंद्र जैन के वीडियो


तिहाड़ सूत्रों के हवाले से 19 नवंबर को मीडिया में सत्येंद्र जैन का एक वीडियो सामने आया. इसमें वो जेल के अपने कमरे में मालिश करवाते नजर आ रहे हैं. इसमें तीन दिनों की मसाज का वीडियो है. इसके बाद सामने आए एक दूसरे वीडियो में वो बाहर का खाना, फल और सलाद खाते हुए नजर आ रहे हैं. बीजेपी ने इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी और आप में आरोपों का खेल शुरू हो गया. आप ने आरोप लगाया कि बीजेपी किसी की बीमारी का मजाक बना रही है. उसने कहा कि बीजेपी को गुजरात में हार का डर सता रहा है, इसलिए उसने साजिशन सत्येंद्र जैन को जेल में डाल रखा है. वहीं बीजेपी ने आप को मसाज पार्टी बता दिया. 






AAP और BJP की लड़ाई


अरविंद केजरीवाल सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन इन दिनों आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 30 मई को गिरफ्तार किया था. ईडी ने उनके आठ ठिकानों से करीब तीन करोड़ रुपये नगद, पौने दो किलो से अधिक वजह के 133 सोने के सिक्के बरामद किए थे. ईडी का आरोप है कि जैन को हवाला से चार करोड़ 81 लाख रुपये मिले हैं. इस पैसे से उन्होंने अपना कर्ज चुकाया और जमीन खरीदी है. गिरफ्तारी के बाद से जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं.


ये भी पढ़ें


Delhi MCD Election 2022: संदीप भारद्वाज मामले पर मनोज तिवारी का हमला, कहा- AAP नेता की हुई हत्या