Gujarat News: दिल्ली के बाद गुजरात में भी AAP करेगी सुंदरकांड पाठ आयोजन, जानें- क्या क्या होंगे कार्यक्रम?
Gujarat: आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई की ओर से राज्य के सभी जिलों और महानगरपालिका में 20 जनवरी को सुंदरकांड पाठ किया जाएगा. दिल्ली में AAP पहले से ही ये कार्यक्रम कर रही है.
AAP Will Organize Sunderkand Path in Gujarat : विपक्षी दलों की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने के लिए बनाए गए इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन में शामिल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में सुंदरकांड का पाठ कराया है. वहीं इसके बाद अब खबर है कि आम आदमी पार्टी की गुजरात (Gujarat) इकाई भी राज्य में सुंदरकांड पाठ और रामधुन कार्यक्रम का भव्य आयोजन करेगी.
AAP गुजरात में भी करेगी सुंदर कांड का आयोजन
आप की गुजरात इकाई ने तय किया है कि तीन दिन तक ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई की ओर से राज्य के सभी जिलों और महानगरपालिका में शनिवार 20 जनवरी को सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जाएगा. 21 जनवरी को आम आदमी पार्टी के राम भक्त रामधुन का आयोजन करेंगे. वहीं 22 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में महाआरती और महा प्रसाद का आयोजन किया गया है. 22 जनवरी के लिए गुजरात से आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता राम भक्त अयोध्या पहुंचे हुए हैं.
दिल्ली की सभी विधानसभाओं में भी हुआ सुंदरकांड पाठ
गौरतलब है कि आप की ओर से मंगलवार को दिल्ली की सभी विधानसभाओं में भव्य सुंदरकांड पाठ आयोजित किया गया. इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी के साथ रोहिणी सेक्टर-11 स्थित प्राचीन बालाजी मंदिर में आयोजित में भव्य सुंदरकांड पाठ में शिरकत की और भगवान हनुमान जी की पूजा की. साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने यहां पंडितों के साथ विधिवत सुंदरकांड का पाठ किया. यही नहीं सीएम केजरीवाल ने सबकी सुख-शांति, समृद्धि और देश की तरक्की के लिए कामना की. ये भव्य सुंदरकांड पाठ यज्ञ और हनुमान जी की आरती के साथ समाप्त हुआ.
ये भी पढ़ें- Gujarat: PM मोदी के गांव वडनगर में मिली 2800 साल पुरानी बस्ती, खुदाई में 7 सांस्कृतिक परतों का भी पता चला