Gujarat Opinion Polls 2022: सत्येंद्र जैन का तिहाड़ वाला वीडियो क्या गुजरात में AAP को पहुंचाएगा नुकसान? सर्वे ने चौंकाया
C-Voter Survey: आप नेता सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल वाला वीडियो वायरल होने के बाद सी-वोटर ने सर्वे कराया है. इसमें ये पता लगाया गया कि वीडियो के सामने आने के बाद गुजरात में AAP को नुकसान होगा या नहीं.
Gujarat ABP C-Voter Opinion Polls: गुजरात में एक और पांच दिसंबर से विधानसभा चुनाव 2022 के लिए वोट डाले जायेंगे. गुजरात में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे गुजरात में सियासी माहौल भी गर्म हो रहा है. गुजरात में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. वहीं गुजरात में आप की एंट्री ने चुनाव के माहौल को और भी रोचक बना दिया है, क्योंकी गुजरात में इससे चुनावी मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही देखा जाता था. गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी सत्येंद्र जैन के तिहाड़ वाले वीडियो पर आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साध रही है.
सत्येंद्र जैन के वीडियो पर बीजेपी का निशाना
आप नेता सत्येंद्र जैन दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आये हैं जिसमें वे कभी खाते हुए या कभी मालिश करवाते हुए नजर आ रहे हैं. इसी वीडियो को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को जमकर घेरा है और कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
गुजरात चुनाव में जहां आम आदमी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है तो वहीं इस सत्येंद्र जैन के कई वीडियो सामने आने के बाद ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या इसकी वजह से आम आदमी पार्टी को गुजरात चुनाव में इसका नुकसान होगा या नहीं होगा? इसी सवाल के जवाब का सी-वोटर से अपने सर्वे में पता लगाया है. सर्वे में ये पता लगाया कि सत्येंद्र जैन के इस वायरल वीडियो से गुजरात में आप को कितना नुकसान होगा.
गुजरात में क्या आप को होगा नुकसान?
आप नेता सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल का वीडियो वायरल होने के बाद सी-वोटर के सर्वे में ये सामने आया कि, 51 फीसद लोगों का मानना है कि गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी को इस वीडियो से नुकसान हो सकता है. वहीं, गुजरात की 45 फीसद जनता का ये मानना है कि, आप नेता सत्येंद्र जैन के इस वायरल वीडियो से आम आदमी पार्टी को गुजरात चुनावों में कोई असर नहीं पड़ेगा.
अन्य बचे चार फीसदी लोगों का मानना है कि गुजरात में इसका असर देखने को ही नहीं मिलेगा. बता दें, आप नेता सत्येंद्र जैन हमेशा से ही बीजेपी के निशाने पर रहे हैं. इससे पहले भी बीजेपी सत्येंद्र जैन से जुड़े कई वीडियो जारी कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: