ABP C-Voter Survey 2022: गुजरात में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराये जाएंगे. गुजरात में पहले चरण में एक दिसंबर को और दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. गुजरात में विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. गुजरात में चुनाव से पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में सी-वोटर ने ये पता लगाया है कि गुजरात चुनाव में नरोदा पाटिया दंगे के दोषी की बेटी पायल को उम्मीदवार बनाना सही है या गलत है. यहां बता दें गुजरात में बीजेपी ने नरोदा पाटिया दंगे के दोषी की बेटी पायल को टिकट दिया है. बीजेपी ने पायल को नरोदा विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है. आइये इस सर्वे में जान लेते हैं कि इसके नतीजे क्या सामने आये.
क्या कहता है सर्वे?
गुजरात में सी-वोटर के सर्वे में ये सामने आया कि, गुजरात की 42 फीसदी जनता बीजेपी के इस फैसले को सही मानती है. वहीं, गुजरात में 58 फीसदी जनता बीजेपी के इस फैसले को गलत मानती है. मतलब गुजरात की 42 फीसदी जनता इसे सही और गुजरात की 58 फीसदी जनता इसे गलत मानती है. गुजरात चुनाव में सत्ता बरकरार रखने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. बता दें, गुजरात में बीजेपी पिछले 27 सालों से सत्ता में बनी हुई है. इसी सीट से बीजेपी द्वारा पायल को टिकट देने के बाद कांग्रेस ने निशाना साधा था.
पायल को टिकट देने के बाद विपक्षियों ने बीजेपी पर कई आरोप लगाए. बीजेपी ने पायल का बचाव किया है. गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने 2002 के नरोदा पाटिया दंगा (Naroda Patiya Riot) मामले में दोषी की बेटी को टिकट दिए जाने पर उसका बचाव करते हुए कहा था, 'वह योग्यता के आधार पर चुनाव लड़ रही हैं.' नरोदा पाटिया दंगा में 97 मुसलमान मारे गए थे.
ये भी पढ़ें: