ABP News C-Voter Survey: रूपानी और नितिन पटेल के चुनाव नहीं लड़ने से BJP को कितना होगा नुकसान? सर्वे ने चौंकाया
ABP C-Voter Survey 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम विजय रूपानी और नितिन पटेल ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. क्या इससे बीजेपी को नुकसान होगा या फायदा पहुंचेगा.
![ABP News C-Voter Survey: रूपानी और नितिन पटेल के चुनाव नहीं लड़ने से BJP को कितना होगा नुकसान? सर्वे ने चौंकाया ABP C Voter Survey Gujarat Election Opinion Polls 2022 bjp Vijay Rupani and Nitin Patel not contesting elections will benefit or harm ABP News C-Voter Survey: रूपानी और नितिन पटेल के चुनाव नहीं लड़ने से BJP को कितना होगा नुकसान? सर्वे ने चौंकाया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/22/28a0acf8bb93ada6150833873e0fdb0c1669123068003359_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP C-Voter Opinion Polls: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (Nitin Patel) ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है. पूर्व सीएम विजय रुपाणी ने गुजरात चुनाव न लड़ने का दावा करते हुए कहा था, 'मैंने सभी के सहयोग से 5 साल तक सीएम के रूप में काम किया. इन चुनावों में नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाए. मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैंने सीनियर लीडर्स को चिट्ठी लिखकर इस बारे में बता दिया है. हम चुने हुए उम्मीदवारों को जिताने के लिए मिलकर काम करेंगे.' वहीं, गुजरात में होने वाले चुनाव को लेकर नितिन पटेल ने भी इलेक्शन नहीं लड़ने का फैसला किया है.
बीजेपी को नुकसान होगा या फायदा?
अब बड़ा सवाल ये है कि, गुजरात चुनाव में बीजेपी के ये दो वरिष्ठ नेता विजय रूपाणी और नितिन पटेल चुनाव नहीं लड़ रहे हैं तो इसका बीजेपी को नुकसान होगा या फायदा मिलेगा. इसी सवाल के जवाब का पता लगाने के लिए सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे कराया है.
इस सर्वे में लोगों से ये सवाल पूछा गया कि, 'रूपानी, नितिन पटेल के चुनाव नहीं लड़ने से बीजेपी को फायदा या नुकसान?' इसके जवाब चौंका देने वाले हैं. गुजरात की 42 फीसदी जनता को ये लगता है कि बीजेपी को इसका फायदा मिलेगा. गुजरात की 38 फीसदी जनता को ये लगता है कि बीजेपी को इसका नुकसान नहीं होगा, वहीं, 20 फीसदी जनता ये मानती है कि इसका कोई असर नहीं होगा.
एक दिसंबर और पांच दिसंबर को होने वाले गुजरात चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने गुजरात में यूपी के सीएम, मध्य प्रदेश के सीएम, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी के अध्यक्ष समेत कई बड़े-बड़े नेताओं को गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए उतारा है. गुजरात में पीएम मोदी भी चुनावी प्रचार में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)