ABP C-Voter Opinion Polls: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल (Nitin Patel) ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है. पूर्व सीएम विजय रुपाणी ने गुजरात चुनाव न लड़ने का दावा करते हुए कहा था, 'मैंने सभी के सहयोग से 5 साल तक सीएम के रूप में काम किया. इन चुनावों में नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाए. मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैंने सीनियर लीडर्स को चिट्ठी लिखकर इस बारे में बता दिया है. हम चुने हुए उम्मीदवारों को जिताने के लिए मिलकर काम करेंगे.' वहीं, गुजरात में होने वाले चुनाव को लेकर नितिन पटेल ने भी इलेक्शन नहीं लड़ने का फैसला किया है.


बीजेपी को नुकसान होगा या फायदा?
अब बड़ा सवाल ये है कि, गुजरात चुनाव में बीजेपी के ये दो वरिष्ठ नेता विजय रूपाणी और नितिन पटेल चुनाव नहीं लड़ रहे हैं तो इसका बीजेपी को नुकसान होगा या फायदा मिलेगा. इसी सवाल के जवाब का पता लगाने के लिए सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे कराया है.


इस सर्वे में लोगों से ये सवाल पूछा गया कि, 'रूपानी, नितिन पटेल के चुनाव नहीं लड़ने से बीजेपी को फायदा या नुकसान?' इसके जवाब चौंका देने वाले हैं. गुजरात की 42 फीसदी जनता को ये लगता है कि बीजेपी को इसका फायदा मिलेगा. गुजरात की 38 फीसदी जनता को ये लगता है कि बीजेपी को इसका नुकसान नहीं होगा, वहीं, 20 फीसदी जनता ये मानती है कि इसका कोई असर नहीं होगा.


एक दिसंबर और पांच दिसंबर को होने वाले गुजरात चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी ने गुजरात में यूपी के सीएम, मध्य प्रदेश के सीएम, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और बीजेपी के अध्यक्ष समेत कई बड़े-बड़े नेताओं को गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए उतारा है. गुजरात में पीएम मोदी भी चुनावी प्रचार में जुट गए हैं. 


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: गुजरात के इस सीट पर 'सियासी खेल', AIMIM उम्मीदवार ने पर्चा वापस लेकर कांग्रेस को किया सपोर्ट