(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP News C-Voter Survey: गुजरात में मुस्लिम वोटरों की पसंद कौन, आप, कांग्रेस या बीजेपी? सर्वे में हुआ खुलासा
ABP C-Voter Survey 2022: गुजरात चुनाव से पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे में ये पता लगाया कि गुजरात में मुस्लिम वोटर किसे पसंद कर रहे हैं. जानिए इसके नतीजे क्या सामने आये.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में जैसे ही चुनाव की तारीखों का एलान किया गया है उसके बाद से गुजरात में तमाम पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात में आम आदमी पार्टी ने अपने सीएम उम्मीदवार की घोषणा करते हुए इशुदान गढ़वी के नाम का एलान किया है तो वहीं अमित शाह ने कहा है कि, गुजरात में वर्तमान सीएम भूपेंद्र पटेल ही गुजरात के सीएम होंगे.
एक इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा, अगर पार्टी गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में बहुमत हासिल करती है तो भूपेंद्र पटेल राज्य के सीएम बने रहेंगे. चुनाव से पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे किया है. सर्वे में ये पूछा गया है कि, 'मुस्लिम वोटरों की पसंद कौन है?
मुस्लिम वोटरों की पसंद कौन है?
गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे में सवाल पूछा की, मुस्लिम वोटरों की पसंद कौन है? इसके जवाब में गुजरात के 47 फीसदी मुस्लिम वोटर कांग्रेस को पसंद कर रहे हैं. 25 फीसदी मुस्लिम वोटर गुजरात में आम आदमी पार्टी को पसंद कर रही है. 09 फीसदी मुस्लिम वोटर ओवैसी को पसंद कर रहे हैं. वहीं गुजरात में 19 फीसदी मुस्लिम वोटर ऐसे हैं जो बीजेपी को पसंद कर रहे हैं. सी-वोटर के इस सर्वे से साफ है कि गुजरात में मुस्लिम वोटर कांग्रेस को ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
बता दें, गुजरात में एक और पांच दिसंबर को वोटिंग है. नतीजे आठ दिसंबर को सामने आये गए. जनता के मन में क्या है इसको लेकर abp न्यूज़ के लिए सी-वोटर (C-Voter) ने साप्ताहिक सर्वे किया है. इस सर्वे में 2,666 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस पांच फीसदी है.
ये भी पढ़ें: