ABP C-Voter Survey 2022: गुजरात में चुनाव की तारीखों का एलान होते ही सभी पार्टियों ने अपने चुनाव-प्रचार को तेज कर दिया है. गुजरात में कई सालों के बाद त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है. इससे पहले गुजरात में चुनावी लड़ाई में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने होती थी. गुजरात में कई सालों से बीजेपी की सरकार है. गुजरात में आम आदमी पार्टी की एंट्री ने चुनावी समीकरण बदल दिया है. विधानसभा चुनाव जितने के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात में एक दिसंबर और पांच दिसंबर से होने वाले चुनाव से पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे कराया है. सर्वे में ये पता लगाया गया कि, आदिवासी वोटर किसके साथ हैं.


गुजरात में किसके साथ है आदिवासी वोटर?
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सी-वोटर के सर्वे में ये पता चला कि, गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सबसे अधिक 39 फीसदी वोटरों का साथ मिल सकता है. वहीं कांग्रेस को 33 फीसदी आदिवासी वोटर का साथ और आम आदमी पार्टी को 22 फीसदी आदिवासी वोटरों का साथ मिल सकता है. बता दें, गुजरात में पिछले 27 सालों से बीजेपी सत्ता में है.


कांग्रेस के दिग्गज नेता इस्तीफा
गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी दल कांग्रेस को कांग्रेस के दिग्गज नेता मोहन सिंह राठवा ने झटका दे दिया है. मोहन सिंह राठवा कांग्रेस को झटका देते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है. मोहन सिंह राठवा ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद गुजरात के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर को अपना त्यागपत्र भेज दिया है. बता दें, मोहन सिंह राठवा प्रमुख आदिवासी नेताओं में शुमार हैं और दस बार विधानसभा के सदस्य चुने गए हैं. मोहन सिंह राठवा वर्तमान में मध्य गुजरात के छोटा उदयपुर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.


ये भी पढ़ें:


ABP News C-Voter Survey: गुजरात में क्या बीजेपी को मिलेगा मुस्लिम वोटरों का साथ? सर्वे में मिला चौंका देने वाला जवाब