Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है. गुजरात में दो चरणों ने मतदान होंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए एक दिसम्बर को पहले चरण और पांच दिसम्बर को दुसरे चरण के लिए मतदान होना है. गुजरात में चुनाव के नतीजे आठ दिसम्बर को आयेंगे. इस दिन के बात साफ हो जाएगा की गुजरात में सीएम का ताज किसके सिर सजेगा. गुजरात में चुनाव से पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे कराया है. इस सर्वे ये ये पता लगाया गया है कि, गुजरात में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है. इस सर्वे के जवाब ने सबको चौंका दिया है. आइये आंकड़ों से समझते हैं कि वो मुद्दे कौन से हैं.


गुजरात का सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?
गुजरात में सी-वोटर के सर्वे के अनुसार सबसे बड़ा मुद्दा बरोजगारी का है. गुजरात में 33 फीसदी लोग ये मानते हैं कि गुजरात का सबसे बड़ा बेरोजगारी है. इस बाद 5 फीसदी जनता को लगता है कि सबसे बड़ा महंगाई है. इसके बाद 18 फीसदी लोगों को बुनियादी सुविधाएं, कोरोना में काम 4 फीसदी, किसान 15 फीसदी, कानून व्यवस्था 3 फीसदी, भ्रष्टाचार 6 फीसदी, राष्ट्रीय मुद्दे 2 फीसदी और 14 फीसदी लोगों के लिए अन्य मुद्दे हैं.


गुजरात में पार्टियों के चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार
गुजरात में चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही सभी पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है. गुजरात में एक तरफ आम आदमी पार्टी रोड शो कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी परिवर्तन संकल्प यात्रा से वोटरों के बीच अपनी पैठ बनाने में जुटी हुई है. गुजरात में कांग्रेस लगातार बीजेपी पर मोरबी पुल हादसे को लेकर निशाना साधा रही है. गुजरात में  पार्टी ने अपने सीएम उम्मीदवार की भी घोषणा कर दी है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat Election 2022: गुजरात के इस 'आइलैंड' पर कैसे होता है चुनाव? जानें- 4700 वोटर्स के लिए क्या है इलेक्शन प्लान