ABP News C-Voter Survey: गुजरात चुनाव को लेकर सीएम पद के लिए कौन सा चेहरा है लोगों की पसंद? सर्वे में सामने आए ये नतीजे
Gujarat Opinion Poll: गुजरात में आप ने इसुदान गढ़वी को सीएम उम्मीदवार बनाया है.सी-वोटर ने सर्वे में ये पता लगाया है कि गुजरात में सीएम की पसंद कौन है? जानिए सर्वे के नतीजे क्या सामने आए.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में आम आदमी पार्टी ने अपने सीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. गुजरात में आप नेता इसुदान गढ़वी को सीएम पद का उम्मीदवार बनाये जाने फिर से चुनावी हलचल तेज हो चुकी है. गुजरात में आप उम्मीदवारों की लिस्ट और सीएम उम्मीदवार की घोषणा के मामले में सबसे आगे चल रही है क्योंकि कांग्रेस ने अभी तक अपने सीएम पद और उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा नहीं की है. गुजरात में सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में ये पता लगाया गया है कि गुजरात में सीएम की पसंद कौन हैं. जानिए सीएम की पसंद को लेकर गुजरात की जनता का क्या मूड है?
गुजरात में सीएम की पसंद कौन?
गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले सी-वोटर ने गुजरात के लोगों से पूछा कि, सीएम की पसंद कौन है? ये सवाल गुजरात के सीएम के लिए पूछा गया है. इसपर जनता के जवाब ने सबको चौंका दिया है. गुजरात में सीएम की पसंद के तौर पर भूपेंद्र पटेल को 33 फीसदी, विजय रुपाणी को 8 फीसदी, नितिन पटेल को 5 फीसदी, हार्दिक पटेल को 3 फीसदी, सीआर पाटिल को 3 फीसदी, भरत सोलंकी को 4 फीसदी, शक्ति गोहिल को 5 फीसदी, अर्जुन मोढवाडिया को 7 फीसदी, जगदीश ठाकोर को 5 फीसदी, इसुदान गढ़वी को 20 फीसदी और अन्य को 7 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं. सर्वे के अनुसार गुजरात में बीजेपी और आप के सीएम उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है.
गुजरात में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है. गुजरात में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस चुनावी लड़ाई में आमने सामने है. गुजरात में अब तक आप ने उम्मीदवारों की कई लिस्ट जारी कर दी है वहीं कांग्रेस और बीजेपी ने अभी तक एक जारी नहीं की है, पर बीजेपी और कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली है, क्योंकि उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस लगातार बैठक कर जानकारी ले रही है.
ये भी पढ़ें: