Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है. पहले चरण में एक दिसंबर को और दूसरे चरण में पांच दिसंबर को मतदान होगा. गुजरात (Gujarat) की सभी 182 सीटों के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. गुजरात का मिजाज जानने के लिए सी-वोटर (C-Voter) ने ताजा ओपिनियन पोल कराया है. अक्टूबर माह में हुए इस सर्वे में 22 हजार 807 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे में ये पता लगाया गया है कि गुजरात में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैx.


गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सी-वोटर के सर्वे में हैरान करने वाले जवाब मिले हैं. सी-वोटर के सर्वे के अनुसार गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 131 से 139 सीटें, कांग्रेस को 31 से 39 सीटें, आप को 07 से 15 सीटें, अन्य को शून्य से दो सीटें मिल सकती हैं. आपको बता दें कि गुजरात में बीजेपी को 2017 के विधानसभा चुनाव में 99 सीटें मिली थीं और उसने प्रदेश में अपनी सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस को 2017 में 77 सीटें मिली थीं. 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कड़ी टक्कर दी थी.


ये भी पढ़ें- Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात चुनाव के लिए AAP ने जारी की 21 उम्मीदवारों की 10वीं लिस्ट, अब तक 139 सीटों पर हुई घोषणा


पहले चरण में 89 सीटों पर होगी वोटिंग


गुजरात में चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राज्य सियासी माहौल गर्म हो गया है. गुजरात में पहले चरण में एक दिसंबर को 89 सीटों पर मतदान होगा और दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा. गुजरात में कई सालों से कांग्रेस विपक्ष में रही है. गुजरात में सत्ता में आने के लिए लगातार संघर्ष कर रही कांग्रेस के लिए इस चुनाव में चुनौती और बढ़ गई है. क्योंकि, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने बीजेपी से सत्ता हथियाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.