Gujarat ABP C-Voter Opinion Polls: गुजरात में चुनावी बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. एक दिसंबर से पहले चरण के लिए और पांच दिसंबर से दूसरे चरण के लिए वोट डाले जायेंगे. आठ दिसंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे तब पता चलेगा कि सीएम का ताज किसके सिर सजेगा. विधानसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने एक सर्वे किया है. इस सर्वे में ये पता लगाया गया है कि गुजरात में मुस्लिम वोटर किसके साथ जायेंगे. गुजरात में कई सालों से बीजेपी सत्ता में है और गुजरात में बीजेपी को टक्कर देने के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. आइये जानते हैं सी-वोटर के सर्वे में क्या जवाब मिला.


गुजरात में मुस्लिम वोटर किसके साथ?
गुजरात में सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए सर्वे में सवाल पूछा कि गुजरात में मुस्लिम वोटर किसके साथ? इस सवाल का जवाब हैरान कर देने वाला है. गुजरात में बीजेपी को 21 फीसदी मुस्लिम वोटर का साथ मिल सकता है. वहीं, कांग्रेस को 39 फीसदी मुस्लिम वोटर का साथ मिल सकता है. आम आदमी पार्टी को गुजरात विधानसभा चुनाव में 37 फीसदी मुस्लिम वोटर का साथ मिल सकता है. अन्य को 3 फीसदी मुस्लिम वोटरों का साथ मिल सकता है. सी-वोटर के सर्वे के अनुसार गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अधिक मुस्लिम वोटरों का साथ मिलता दिख रहा है. वहीं आम आदमी पार्टी को भी बढ़त मिल सकता है. 


गुजरात में क्या है सबसे बड़ा मुद्दा?
गुजरात में सी-वोटर के सर्वे के अनुसार सबसे बड़ा मुद्दा बरोजगारी है. गुजरात में 33 फीसदी लोग बेरोजगारी, 5 फीसदी जनता महंगाई, 18 फीसदी बुनियादी सुविधाएं, कोरोना में काम 4 फीसदी, किसान 15 फीसदी, कानून व्यवस्था 3 फीसदी, भ्रष्टाचार 6 फीसदी, राष्ट्रीय मुद्दे 2 फीसदी और 14 फीसदी लोगों के लिए अन्य मुद्दे हैं.


ये भी पढ़ें:


ABP News C-Voter Survey: गुजरात में किस पार्टी को मिलेगा युवा वोटरों का साथ, BJP, आप या कांग्रेस? सर्वे में मिला ये जवाब