ABP News C-Voter Survey: गुजरात में किसके सिर सजेगा सीएम का ताज? सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे
Gujarat Opinion Poll: गुजरात का ओपिनियन पोल सामने आ चुका है. सी-वोटर के ओपिनियन पोल के अनुसार गुजरात में बीजेपी अपने जीत का परचम फहरा सकती है. जानिए क्या कहते हैं आंकड़ें.
![ABP News C-Voter Survey: गुजरात में किसके सिर सजेगा सीएम का ताज? सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे ABP C-Voter Survey Gujarat Election Opinion Polls 2022 who will win BJP Congress and AAP ABP News C-Voter Survey: गुजरात में किसके सिर सजेगा सीएम का ताज? सर्वे में सामने आए चौंकाने वाले नतीजे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/04/c414176aa77707bdd7512f3cafaab27b1667565617312359_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. गुजरात में एक दिसंबर को पहले पहले चरण और पांच दिसंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी. गुजरात में एक और पांच दिसंबर की वोटिंग के बाद मतगणना आठ दिसंबर को होगी. इस दिन ये पता चला चलेगा कि गुजरात में किसकी सरकार बनेगी. गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे किया है. इस सर्वे में ये पता लगाया गया है कि गुजरात में कौन पार्टी जीत सकती है? आइये सी-वोटर के आंकड़ों से समझ लेते हैं की गुजरात की जनता का क्या मूड है.
गुजरात में क्या लगता है कौन जीतेगी?
गुजरात में एक और पांच दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में सी-वोटर के सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे सामने आये हैं. गुजरात की 56 फीसदी जनता ये मानती है कि गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत सकती है, वहीं 17 फीसदी जनता ये मानती है कि गुजरात में कांग्रेस जीत सकती है. 20 फीसदी मानना है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी जीत सकती है. अन्य चार फीसदी लोगों को ये नहीं पता है कि गुजरात में होने वाले चुनाव में किसकी जीत होगी.
गुजरात में आप ने गढ़वी को बनाया सीएम उम्मीदवार
गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद आम आदमी ने पार्टी ने अपने सीएम घोषणा कर दी है. गुजरात में सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसुदान गढ़वी को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है. गुजरात में अभी तक कांग्रेस ने अपने सीएम पद के उम्मीदवार का एलान नहीं किया है. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आप ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आठ दिसंबर को आने वाले नतीजे सबकी नजर होगी.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)