Abp C-Voter Gujarat Survey: गुजरात में लोकसभा की 26 सीट है. फिलहाल यहां की सभी सीटों का प्रतिनिधित्व BJP के सांसद कर रहे हैं. यहां की सभी सीटों पर 7 मई को मतदान कराया जाएगा. यहां बीजेपी बनाम इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A) की लड़ाई है. बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं तो विपक्षी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की लिस्ट एक-एक कर जारी हो रही है. इस बीच एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने सर्वे कराया है. इस सर्वे में यह जानने की कोशिश की गई है कि किसे कितनी सीटें मिलेंगी और वोट शेयर क्या रहेगा. सर्वे के नतीजे विपक्ष को झटका देते हुए नजर आ रहे हैं.
सी-वोटर के सर्वे बताते हैं कि बीजेपी एकबार फिर बाजी मार ले जाएगी और यहां की सभी सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं बल्कि विपक्ष खाली हाथ नजर आ रहा है. बीजेपी को 26 सीटें मिल सकती हैं जबकि इंडिया गठबंधन और अन्य के खाते में शून्य सीटें दिख रही हैं.
किसे कितनी सीट ?
BJP -26
INDIA -0
OTH -0
दूसरी तरफ वोट शेयर की बात की जाए तो विपक्षी इंडिया की स्थिति वोट शेयर के लिहाज से भी ठीक नहीं है उसे 34 प्रतिशत मतदाताओं के वोट मिल सकते हैं. हालांकि पिछले चुनाव की तुलना में 2 प्रतिशत का उछाल दिख रहा है. वहीं, तीन प्रतिशत वोट अन्य के खाते में जा सकते हैं. बीजेपी की बात की जाए तो वह इस बार 63 प्रतिशत वोट शेयर के साथ जीतती दिख रही है. बीजेपी को 2019 में 62.21 प्रतिशत वोट हासिल हुआ था जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए ने 32.11 प्रतिशत वोट हासिल किए थे.
किसे कितना वोट ?
BJP 63%
INDIA 34%
OTH 3%
(डिस्क्लेमर: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का फाइनल ओपिनियन पोल । 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है )
ये भी पढ़ें- गुजरात में AAP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट, CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का भी नाम