(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ABP C-Voter Gujarat Exit Poll 2022 Highlights: गुजरात में फिर से बीजेपी की सरकार, पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकती है पार्टी
Gujarat Exit Poll 2022 Highlights: गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. विधानसभा चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर को सामने आएंगे. नतीजों से पहले जानें एग्जिट पोल के आंकड़े.
LIVE
Background
Gujarat Exit Poll 2022 Highlights: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में करीब ढाई करोड़ मतदाता हैं, जो 833 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण में एक दिसंबर को मतदान हुआ था. पहले चरण में लगभग 63.31 फीसदी वोटिंग हुई थी. पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों के लिए मतदान हुई था. पहले चरण में कुल 788 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनकी किस्मत फिलहाल ईवीएम में बंद हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती यानी नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
दूसरे चरण में बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress), आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और एआईएमआईएम (AIMIM) को मिलाकर कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं. दूसरे चरण की वोटिंग के लिए लगभग 26 हजार मतदान केंद्र बनाए गए.
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पीएम नरेंद्र मोदी के होम टाउन साबरमती और गृह मंत्री अमित शाह के गृहनगर अहमदाबाद में भी मतदान किया है. गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य में कुल 4.90 करोड़ वोटर हैं. इनमें 2.53 करोड़ पुरुष और 2.37 करोड़ महिलाएं हैं. गुजरात में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 92 सीटों की जरूरत पड़ती है.
गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग खत्म हो चुकी है. दूसरे चरण में गुजरात के 14 जिलों में फैले 182 विधानसभा क्षेत्रों में से 93 पर मतदान संपन्न हो चुका है. गुजरात में मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चला. गुजरात में पहले चरण के लिए 89 सीटों पर मतदान एक दिसंबर को हुआ. चुनाव जीतने और गुजरात में सरकार बनाने के लिए राजनीतिक दलों या गठबंधन को न्यूनतम 92 सीटों को सुरक्षित करने की आवश्यकता है. वर्तमान में, बीजेपी पिछले 27 वर्षों से गुजरात में सत्ता में है और वह अगले 5 वर्षों के लिए पश्चिमी राज्य में सत्ता बनाए रखना चाहती है. वोटों की गिनती 8 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश चुनाव के नतीजों के साथ की जाएगी.
गुजरात में वोटिंग खत्म हो गया है. एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. इस सर्वे में तीस हजार से ज्यादा लोगों से गुजरात की सभी 182 सीटों पर बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन प्लस माइनस पांच फीसदी है.
एग्जिट पोल पर क्या बोले AAP के CM उम्मीदवार इसुदान गढ़वी
आम आदमी पार्टी के गुजरात के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने कहा कि एक्जिट पोल के आंकड़े सही नहीं होते क्योंकि आकलन करना बहुत मुश्किल है. 2013 में भी जब AAP दिल्ली में लड़ रही थी तब भी सब यही कह रहे थे कि यह अपनी ज़मानत भी बचा लें तो बहुत बड़ी बात होगी लेकिन हमने 28 सीटें जीतीं. उन्होंने कहा, "इसलिए मैं मान रहा हूं कि एक्जिट पोल से अधिक AAP का नतीजा आएगा और भारतीय जनता पार्टी गुजरात में सरकार नहीं बना रही है... हमारा आंकलन है कि हम 100 से ज़्यादा सीटें जीतेंगे."
Gujarat Exit Poll Live: रिपब्लिक टीवी-पीमार्क के एग्जिट पोल के एग्जिट पोल के नतीजे
रिपब्लिक टीवी-पीमार्क के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में बीजेपी को 128 से 148 सीट मिल सकती है, तो कांग्रेस को 30 से 42 सीट मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी को 2-10 सीट मिल सकती है.
Gujarat Exit Poll 2022 Live: न्यूज एक्स-जन की बात का आंकड़ा
न्यूज एक्स-जन की बात के एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि गुजरात में बीजेपी को 117 से 140 सीट मिल सकती है, तो कांग्रेस के खाते में 34 से 51 सीट आ सकती है. आप को 6-13 सीट मिलने का अनुमान है.
Gujarat Exit Poll Result 2022: इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया का आंकड़ा
इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में कहा गया है कि गुजरात में बीजेपी को 129 से 151 सीट मिल सकती है, तो कांग्रेस को 16 से 30 सीट मिलने का अनुमान है. गुजरात में आम आदमी पार्टी को 9-11 सीट मिल सकती है.
Gujarat Exit Poll Result 2022: क्या बोले गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी
एग्जिट पोल के नतीजों पर गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने दावा किया कि गुजरात के नतीजे बहुत अच्छे रहेंगे. बीजेपी नेता ने कहा कि बीजेपी से ज्यादा जनता ने इस चुनाव को लड़ा. उन्होंने कहा कि गुजरात का विकास और तेजी से होगा.