Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है. गुजरात में चुनाव जे नतीजे अब आठ दिसंबर को सामने आएंगे. इस दिन पता चलेगा कि गुजरात में किसकी सरकार बनेगी. चुनाव नतीजे से पहले एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने एग्जिट पोल किया है. जानिए इस एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितना नुकसान हो रहा है और किसे कितनी सीटें मिल रही है.
दक्षिण गुजरात का वोट शेयर
दक्षिण गुजरात में 35 विधानसभा सीटें हैं. यहां बीजेपी का वोट शेयर 48 फीसदी, कांग्रेस का 23 फीसदी, आप का 27 फीसदी और अन्य का वोट शेयर दो फीसदी रहने का अनुमान है. वोट शेयर में बीजेपी ने बढ़त बनाकर रखी है. गुजरात में वोट शेयर के मामले में आप ने कांग्रेस को पछाड़ दिया है.
उत्तर गुजरात का वोट शेयर
उत्तर गुजरात में छह जिलों में 32 सीटें हैं. इसमें राजधानी गांधीनगर भी आता है. गुजरात में बीजेपी वोट शेयर में सबसे आगे है. उत्तर गुजरात में बीजेपी का वोट शेयर 48 फीसदी, कांग्रेस को 40, आप का वोट शेयर 8 फीसदी है. अन्य का वोट शेयर 4 फीसदी है.
सौराष्ट्र रीजन का वोट शेयर
सौराष्ट्र रीजन में भी बीजेपी ने वोट शेयर के मामले में सबसे आगे है. वोट शेयर मामले में बीजेपी को 43 फीसदी, कांग्रेस का 37 फीसदी, आप का 17 फीसदी और अन्य का वोट शेयर 3 फीसदी रहने का अनुमान है. सौराष्ट्र रीजन में वोट शेयर मामले में आप तीसरे नंबर पर है. यहां से आम आदमी पार्टी तीसरे नंबर पर है और कांग्रेस को भी नुकसान होता दिखाई दे रहा है. 2017 में कांग्रेस को यहां से बढ़त मिली थी.
मध्य गुजरात का वोट शेयर किसको कितना?
मध्य गुजरात में आठ जिले आते हैं और यहां 61 विधानसभा सीटें हैं. वोट शेयर के मामले में बीजेपी मध्य गुजरात में भी सबसे आगे है. यहां से बीजेपी का वोट शेयर 55 फीसदी, कांग्रेस का 29 फीसदी, आप का 11 फीसदी और अन्य का 5 फीसदी है.
गुजरात चुनाव 2017 में जातियों का मूड
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में बीजेपी को कड़वा जाति का 68 फीसदी वोट मिला था और कांग्रेस को 27 फीसदी वोट मिला था. बीजेपी को 2017 में लेऊआ पटेल का 51 फीसदी वोट मिला था और कांग्रेस को 16 फीसदी वोट मिला था. बीजेपी को SC का 39 फीसदी और कांग्रेस को 53 फीसदी वोट मिला था. मुस्लिम का 2017 में बीजेपी को 27 फीसदी वोट मिला था और कांग्रेस को 64 फीसदी वोट मिला था.