Gujarat Lok Sabha Election Opinion Poll: गुजरात में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां तेज हो गई. इलेक्शन से पहले बीजेपी, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. इस बीच चुनाव से पहले ABP न्यूज़ सी-वोटर का एक ओपिनियन पोल सामने आया है. इसमें चौंका देने वाले आंकड़े सामने आये हैं. 


सी-वोटर सर्वे के आंकड़े
ABP न्यूज़ सी-वोटर सर्वे की मानें तो इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी एकबार फिर क्लीन स्वीप कर सकती है. बीजेपी गुजरात की 26 में से 26 सीटों पर अपने जीत का परचम लहरा सकती है. कांग्रेस को जीरो सीटें मिलने की संभावना है. अगर वोट शेयर की बात करें तो गुजरात में इस बार बीजेपी का वोट 64 फीसदी और कांग्रेस का वोट शेयर 35 फीसदी रहने का अनुमान है. बाकी एक फीसदी वोट शेयर अन्य के खाते में भी जाता हुआ नजर आ आ रहा है. गुजरात में कुल 26 लोकसभा सीटें हैं. वर्तमान में ये सभी सीटें बीजेपी के पास है. 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी थी.




गुजरात में इतनी है लोकसभा सीटें
1. अहमदाबाद पूर्व
2. अहमदाबाद पश्चिम (एससी)
3. अमरेली
4. आनंद
5. बनासकांठा
6. बारडोली (ST)
7. भरूच
8. भावनगर
9. छोटा उदयपुर (ST)
10. दाहोद (ST)
11. गांधीनगर
12. जामनगर
13. जूनागढ़
14. कच्छ (एससी)
15. खेड़ा
16. महेसाणा
17. नवसारी
18. पंचमहल
19. पाटन
20. पोरबंदर
21. राजकोट
22. साबरकांठा
23. सूरत
24. सुरेंद्रनगर
25. वडोदरा
26. वलसाड (ST)


लोकसभा चुनाव 2019 में जीते बीजेपी उम्मीदवार की लिस्ट
1. कच्छ से विनोदभाई चावड़ा
2. बनासकांठा से परबतभाई पटेल
3. पाटन से भरतसिंहजी डाभी ठाकोर
4. महेसाणा से शारदाबेन पटेल
5. साबरकांठा से दीपसिंह राठौड़
6. गांधीनगर से अमित शाह
7. अहमदाबाद पूर्व से हसमुख पटेल
8. अहमदाबाद पश्चिम से किरीट सोलंकी
9. सुरेंद्रनगर से महेंद्र मुंजापारा
10. राजकोट से मोहन कुंदरिया
11. पोरबंदर से रमेशभाई धादुक
12. जामनगर से पूनमबेन मादम
13. जूनागढ़ से राजेश चुडासमा
14. अमरेली: नारणभाई कछड़िया
15. भावनगर से भारती शियाल
16. आनंद से मितेशभाई पटेल
17. खेड़ा से देवूसिंह चौहान
18. पंचमहल से रतनसिंह राठौड़
19. दाहोद से जसवन्तसिंह भाभोर
20. वडोदरा से रंजन भट्ट
21. छोटा उदयपुर से गीताबेन राठवा
22. भरूच से मनसुखभाई वसावा
23. बारडोली से परभुभाई वसावा
24. सूरत से दर्शना जरदोश
25. नवसारी से सी. आर. पाटिल
26. वलसाड से डाॅ. के सी पटेल


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: गुजरात के आणंद सीट से क्या भरत सोलंकी लड़ेंगे चुनाव? कर दिया साफ