Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने कुछ दिन पहले ही गुजरात के सीएम उम्मीदवार का एलान कर दिया है. गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) ने इशुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है. इसकी वजह से आम आदमी के पुराने नेता इंद्रनील राजगुरु ने पार्टी छोड़ दी है.


कांग्रेस के भी तीन-तीन विधायक पार्टी को छोड़ चुके हैं. गुजरात चुनाव से पहले abp न्यूज़ के लिए सी-वोटर (C-Voter) ने सर्वे किया है और इस सर्वे में ये पता लगाया है कि इशुदान गढ़वी को सीएम चेहरा (CM Face Isudan Gadhvi) बनाने से गुजरात में आम आदमी पार्टी को नुकसान होगा या फायदा. जानिए क्या कहता है सर्वे का रिजल्ट.


आप को फायदा या नुकसान?
गुजरात में सीएम अरविंद केजरीवाल ने इशुदान गढ़वी को अपना सीएम उम्मीदवार बनाया है. सी-वोटर ने अपने सर्वे में गुजरात की जनता से ये सवाल पूछा कि, 'इशुदान गढ़वी को सीएम चेहरा घोषित करने से आप को फायदा होगा या नुकसान होगा? इस सर्वे में सामने आया कि गुजरात में 53 फीसदी जनता ये मानती है कि आम आदमी पार्टी को इसका फायदा मिल सकता है. 32 फीसदी जनता ये मानती है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी को इससे नुकसान हो सकता है. गौरतलब है कि इशुदान गढ़वी को आप द्वारा सीएम उम्मीदवार बनाने के बाद पार्टी में बगावत भी देखने को मिली है. 


बता दें, गुजरात में एक और पांच दिसंबर को वोटिंग है. नतीजे आठ दिसंबर को सामने आये गए. जनता के मन में क्या है इसको लेकर abp न्यूज़ के लिए सी-वोटर (C-Voter) ने साप्ताहिक सर्वे किया है. इस सर्वे में 2,666 लोगों से बात की गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस पांच फीसदी है.


ये भी पढ़ें:


Gujarat News: कच्छ में बड़ा हादसा, पानी भरने आई महिला नहर में गिरी, बचाने आए परिवार के 4 सदस्य भी डूबे, सभी की मौत