Gujarat Opinion Polls 2022: गुजरात में चुनावी हलचल जे बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में ये पता लगाया गया कि गुजरात में 25 साल तक के वोटर किसके साथ हैं? इस सर्वे का जवाब बेहद चौंका देने वाला है. गुजरात में चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. यहां दो चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण में एक दिसंबर और दूसरे चरण में पांच दिसंबर को वोट डाले जायेंगे. चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से ही गुजरात में तमाम पार्टियों ने पसीना बहाना शुरू कर दिया है. आइये सी-वोटर के इस सर्वे से समझ लेते हैं कि गुजरात में किस पार्टी को 25 साल के युवाओं का साथ मिल सकता है.
25 साल तक के वोटर किसके साथ?
सी-वोटर के इस सर्वे में जवाब मिला कि, गुजरात में सबसे अधिक बीजेपी को 43 फीसदी 25 साल तक के वोटर का साथ मिल सकता है. इसके बाद कांग्रेस को 35 फीसदी, आम आदमी पार्टी को (AAP) 17 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी साथ मिल सकता है. गुजरात में इस बार सैकड़ों युवा हैं जो पहली बार अपनी मतों का उपयोग करेंगे.
गुजरात का वो गांव जहां हैं सिर्फ 4700 वोटर
गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी चुनावी लड़ाई में आमने-सामने है. गुजरात में एक ऐसा गांव भी है कहां जाने के लिए आपको गाड़ी, रेलवे या वाहन की नहीं बल्कि नाव की जरुरत पड़ती है. यहां केवल 4700 वोटर हैं. चुनाव आयोग ने यहां भी मतदान के लिए पोलिंग बूथ बनाया है. यहां जाना बहुत आसान नहीं है, बड़ी मुश्किलों से यहां पहुंचा जाता है. गुजरात के इस आइलैंड का नाम शियालबेट है. बता दें, शियालबेट गांव राजुला विधानसभा इलाके के अंदर आता है.
ये भी पढ़ें: