Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव आयोग गुजरात में कभी भी चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है. चुनाव की तारीखों के एलान से पहले गुजरात में तमाम पार्टियां एक्टिव हो चुकी हैं और चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सी-वोटर ने ABP न्यूज़ के लिए एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में सी-वोटर ने ये पता लगाया है कि पीएम मोदी को अपशब्द बोलकर गुजरात में चुनाव जितना संभव है या नहीं? इस सर्वे में जनता ने अपना मूड बताया है. सी-वोटर के इस सर्वे में जानिए क्या है जनता मूड.


चुनाव जितना संभव या नहीं?
गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सी-वोटर के इस सर्वे में 39 फीसदी लोगों ने 'हां' में जवाब  दिया है. और अन्य 61 फीसदी लोगों ने इसका जवाब 'नहीं' में दिया है. मतलब 39 फीसदी जनता ये मानती है कि प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द बोलकर गुजरात में चुनाव जितना संभव है, बाकि 61 फीसदी लोगों का ये मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द बोलकर चुनाव जीतना संभव नहीं है. सी-वोटर के सर्वे से ये साफ है कि गुजरात की जनता को ये लगता है कि मोदी को अपशब्द बोलकर चुनाव नहीं जीता जा सकता है.


कांग्रेस ने बनाई है ये रणनीति?
कुछ महीने पहले हुई बैठक में कांग्रेस ने कहा था की, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निजी हमलों से बचना चाहिए क्योंकि गुजरात (Gujarat) उनका गृह राज्य है. बता दें, गुजरात पीएम मोदी का घर भी है. इसलिए गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी अक्सर विपक्षी दलों के निशाने पर रहते हैं.


गोपाल इटालिया वीडियो विवाद
कुछ दिन पहले गुजरात आप प्रमुख गोपाल इटालिया का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया गया था. वायरल वीडियो में गोपाल इटालिया पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के खिलाफ भी अपशब्द कहा था. इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने आप की आलोचना भी की थी.


ये भी पढ़ें:


Watch Video: मोरबी त्रासदी पीड़ितों के लिए आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम पटेल, 135 लोगों की हुई थी मौत