ABP News C-Voter Survey: गुजरात में कैसा रहा CM पटेल और राज्य सरकार का कामकाज? सर्वे में लोगों ने दिया चौंकाने वाला जवाब
Gujarat Election 2022: गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है. इस बीच लोगों ने ओपिनियन पोल में बताया कि वो गुजरात के सीएम और राज्य सरकार के कामकाज से कितने खुश हैं.
Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. गुजरात चुनाव 2022 को लेकर चुनाव आयोग कभी भी तारीखों की घोषणा कर सकता है. गुजरात का चुनाव इस बार खास होने वाला है, क्योंकि गुजरात में इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री हुई है. गुजरात में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटी है और जीत के दावे कर रही है. इस बीच सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे किया है जिसमें ये पता लगाया गया है कि गुजरात की जनता वर्तमान सीएम भूपेंद्र पटेल के कामकाज से कितनी खुश है. इस सर्वे में लोगों के जवाब जानकार आप भी चौंक जाएंगे.
कैसा रहा गुजरात के मुख्यमंत्री का कामकाज?
गुजरात के ओपिनियन पोल में सामने आया है कि, गुजरात में 36 फीसदी लोग ऐसे हैं जो सीएम भूपेंद्र पटेल के कामकाज से खुश हैं. और 35 फीसदी लोग ऐसे हैं जो सीएम भूपेंद्र पटेल के कामकाज से खुश नहीं हैं. सी-वोटर (C-Voter Survey) द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार, 29 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री के कामकाज को खराब बताया है. पसंद और नापसंद वाले आंकड़े को देखा जाए तो गुजरात में इन आंकड़ों में ज्यादा का अंतर नहीं है.
कैसा रहा गुजरात सरकार का कामकाज?
बता दें, गुजरात में बीजेपी कई सालों से सत्ता में बनी हुई है और राज्य में बीजेपी की सरकार है. लोगों ने गुजरात सरकार के कामकाज को लेकर अपना ओपिनियन शेयर किया है. गुजरात ओपिनियन पोल के अनुसार, गुजरात में 42 फीसदी लोग ऐसे हैं जो गुजरात सरकार के कामकाज से खुश हैं. बाकी 26 फीसदी इसे औसत और 32 फीसदी लोग कामकाज को खराब मानते हैं.
ये भी पढ़ें: