Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है. गुजरात में तमाम पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े नेता लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी लगातार गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं. इस बीच कांग्रेस भी चुपचाप बिना किसी शोर के चुनाव प्रचार में जुटी है. बता दें, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से कुछ दिन पहले सीबीआई ने आबकारी नीति मामले में पूछताछ की थी. ये पूछताछ नौ घंटे तक चली थी.
सिसोदिया से CBI की पूछताछ से किसे फायदा?
गुजरात (Gujarat ) और हिमाचल प्रदेश के ओपिनियन पोल में इसी मुद्दे को लेकर सी-वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए एक सर्वे किया है और ये पता लगाया है कि मनीष सिसोदिया से सीबीआई की पूछताछ से किस पार्टी को कितना फायदा होगा. इस सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे सामने आये हैं. आइये अब जानते हैं कि सी-वोटर के इस सर्वे में क्या नतीजे सामने आये हैं.
सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे आये
सी-वोटर ने लोगों से पूछा की, 'सिसोदिया की CBI पूछताछ से किस पार्टी को फायदा' होगा? 42 फीसदी लोगों को ये लगता है कि सिसोदिया की CBI पूछताछ से फायदा बीजेपी को हो सकता है. वहीं 34 फीसदी लोगों को ये लगता है कि इसका फायदा आम आदमी पार्टी को मिल सकता है. 25 फीसदी लोगों का ये मानना है कि कांग्रेस को इसका फायदा मिल सकता है, और नौ फीसदी ऐसे लोग हैं जिन्हें ये लगता है कि इसका फायदा किसी को भी नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें: